इस साल हॉल ऑफ फेम में शामिल किए गए टैडी लॉन्ग ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच होने वाले मैच में गोल्डबर्ग को लैसनर नहीं हरा पाएंगे। उनका साफ-साफ कहना था कि ये मैच 8-10 मिनट तक चलेगा। और इस मैच में गोल्डबर्ग जीतकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम करेंगे। टैडी का ये भी कहना था कि, गोल्डबर्ग ने जब से वापसी की है, उनकी बॉडी काफी अच्छा शेप नजर आ रहा है। और वो रिंग में जाने से पहले काफी मेहनत करते है। रिंग में भी वो काफी लिमिट से फाइट लड़ते है। उन्हें पता रहता है कि किस रैसलर के साथ कैसे लड़ना है। लॉन्ग के अनुसार, गोल्डबर्ग का मैच हमेशा उनके प्रतिद्ंदी की क्षमता पर निर्भर करता है। और अगर सामने वाली अच्छा मुकाबला करता है तो फिर गोल्डबर्ग भी उस हिसाब से अपना काम करते है। उन्होंने इस मामले में ब्रेट हार्ट को काफी अच्छा रैसलर माना है। फास्टलेन में केविन ओवंस को हराकर गोल्डबर्ग ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। और अब रैसलमेनिया में गोल्डबर्ग का मुकाबला इस चैंपियनशिप के लिए लैसनर के साथ होगा। इन दोनों के मुकाबले को लेकर फैंस बहुत दिनों से इंतजार कर रहे है। लॉन्ग ने ये भी कहा कि, रैसलमेनिया में होने वाला गोल्डबर्ग और लैसनर का मैच रैड ब्रॉन्ड के लिए सबसे अच्छा प्राइज होगा। वैसे भी जब से गोल्डबर्ग ने वापसी की है वो कंपनी के लिए फायदेमंद रहा है। बड़े पीपीवी में उनका रोल काफी अहम रहा।