Teddy Long: पूर्व स्मैकडाउन (SmackDown) जनरल मैनेजर टेडी लॉन्ग (Teddy Long) ने इस बार WWE दिग्गज विंस मैकमैहन (Vince McMahon) को लेकर बड़ा बयान दिया है। WWE से विंस के अचानक रिटायरमेंट लेने को लेकर टेडी ने अपनी बात रखी। इस साल जुलाई में विंस मैकमैहन ने अचानक WWE से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। इससे पहले उनके ऊपर कुछ गंभीर आरोप लगे थे। कंपनी को इस वजह से नुकसान हुआ। कहा जा रहा है कि विंस ने इस वजह से ही रिटायरमेंट लिया। हाल ही में एक रिपोर्ट में खबर सामने आई थी कि वो दोबारा वापसी करना चाहते हैं। हालांकि अभी तक इस बारे में कुछ कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई है।WWE दिग्गज और हॉल ऑफ फेमर टेडी लॉन्ग ने दिया बहुत बड़ा बयानSportskeeda Wrestling से बात करते हुए WWE दिग्गज टेडी लॉन्ग ने विंस मैकमैहन को लेकर कहा, ये विंस की लाइफ है। उन्होंने अपनी पूरी लाइफ रेसलिंग को दे दी। इससे दूर जाना मैं समझ सकता हूं कि उनके अंदर क्या चल रहा होगा। पूरी लाइफ वो रेसलिंग में शामिल रहे। मुझे नहीं लगता कि किसी कारण से वो यहां से चले गए। रिटायरमेंट लेने का कोई कारण मुझे समझ नहीं आता है। मुझे किसी स्थिति के बारे में नहीं पता है। ये मेरा ओपनियन है। मुझे तो अभी तक उनके जाने का कोई कारण नहीं पता। मैंने इस बारे में बहुत सोचा लेकिन कुछ भी समझ नहीं आया। अगर वो वापसी करना चाहते हैं तो उन्हें करने देनी चाहिए।विंस कभी सही सलाह देते हैं और कभी गलत। उनके जैसा कोई सोच नहीं सकता है। जब वो गलत सलाह देते हैं तो उसके बाद उसे सही भी करते हैं। मैं तो चाहता हूं कि उनकी दोबारा वापसी होनी चाहिए। मुझे इस बात से कोई दिक्कत नहीं होगी।WrestlePurists@WrestlePurists“I think the fact that he (Vince McMahon) wants to (return) & the fact that then this stuff then comes up at the same time where people go, ‘Hey there’s no way, there’s more allegations’, all in the same story– I don’t know if that’s a coincidence.”- Dave Meltzer(via WOR)34833विंस के जाने के बाद WWE की पूरी जिम्मेदारी ट्रिपल एच को दे दी गई थी। वो इस समय अच्छा काम कर रहे हैं। उनके राज में कुछ बड़े बदलाव भी कंपनी में आ गए। अब देखना होगा कि विंस दोबारा वापसी करेंगे या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।