Royal Rumble 2023 में 75 साल के WWE दिग्गज की होगी धमाकेदार एंट्री, हॉल ऑफ फेमर ने ठोका बहुत बड़ा दावा?

Pankaj
WWE हॉल ऑफ फेमर को लेकर बड़ा बयान सामने आया
WWE हॉल ऑफ फेमर को लेकर बड़ा बयान सामने आया

Teddy Long: WWE का अगला इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) होगा। अगले साल 28 जनवरी को इस शो का आयोजन होगा। फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आप सभी को पता है कि इस प्रीमियम लाइव इवेंट में फैंस को बड़े सरप्राइज मिलते हैं।

Ad

अगले साल Royal Rumble में किन दिग्गजों की वापसी होगी? ये सबसे बड़ा सवाल इस समय फैंस के दिमाग में चल रहा है। पूर्व SmackDown जनरल मैनेजर टेडी लॉन्ग ने कहा कि हॉल ऑफ फेमर बुशवॉकर ल्यूक को अगले साल Royal Rumble में एंट्री करनी चाहिए। टेडी ने ये भी कहा कि WWE को इस बारे में जरूर विचार करना चाहिए।

बुशवॉकर ल्यूक ने WWE में साल 1988 से 1996 तक काम किया था। टैग टीम डिवीजन में जबरदस्त काम उन्होंने किया था। ल्यूक के पार्टनर बुशवॉकर बुच थे। बुच ने 20 साल पहले ही रिटायरमेंट ले लिया था। ल्यूक ने फिर भी रेसलिंग जारी रखी थी।

WWE दिग्गज टेडी लॉन्ग की खास प्रतिक्रिया सामने आई

1996 के बाद से ल्यूक WWE रिंग में नज़र नहीं आए। हाल ही में ल्यूक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अगले साल मेंस रंबल मैच में एंट्री करना चाहते हैं। Sportskeeda Wrestling से बात करते हुए WWE दिग्गज और हॉल ऑफ फेमर टेडी लॉन्ग ने ल्यूक की वापसी को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा,

मैं ल्यूक को बहुत पसंद करता हूं। वो बहुत ही अच्छे इंसान हैं। मैं उनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता हूं। अगर ल्यूक अपनी आत्मा और दिल से सोचते हैं तो फिर उन्हें रिंग में आना चाहिए। मुझे लगता है कि उनमें अभी भी रेसलिंग बची है। मैं ल्यूक के साथ हूं, उन्हें एक अंतिम मैच जरूर देना चाहिए। मुझे लगता है कि WWE को इस बारे में सोचकर उनकी एंट्री करानी चाहिए।

youtube-cover
Ad

टेडी लॉन्ग ने WWE और WCW में ल्यूक के साथ काम किया था। दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी हैं। इससे पहले भी कई बार ल्यूक को लेकर टेडी बयान दे चुके हैं। हमेशा वो उनकी तारीफ करते हैं। अब देखना होगा कि 75 साल के ल्यूक की अगले साल मेंस रंबल मैच में एंट्री होगी या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications