Rey Mysterio: WWE हॉल ऑफ फेमर टेडी लॉन्ग (Teddy Long) ने दिग्गज रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस साल 48 साल के मिस्टीरियो रिटायरमेंट ले लेंगे। ये बहुत बड़ा बयान टेडी लॉन्ग ने दिया है। करीब तीन दशक से रेसलिंग की दुनिया में रे मिस्टीरियो अपना जलवा दिखा रहे हैं। WWE में उन्होंने बहुत नाम कमाया। WWE दिग्गजों की लिस्ट में उनका नाम आता हैं। इस समय वो युवा सुपरस्टार्स को पुश देने का काम कर रहे हैं। Raw में पहले उन्होंने अपने बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो को अच्छे से बिल्ड किया। डॉमिनिक इस समय जजमेंट डे फैक्शन में काम कर रहे हैं। रे अब ब्लू ब्रांड में काम कर रहे हैं।WWE हॉल ऑफ फेमर टेडी लॉन्ग ने रे मिस्टीरियो को लेकर दिया बड़ा बयानइस साल सितंबर में रे मिस्टीरियो का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा। Sportskeeda Wrestling को दिए गए इंटरव्यू में टेडी लॉन्ग ने कहा, रे कंपनी में बहुत लंबे समय से काम कर रहे हैं। कंपनी के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया। मैं रे को अच्छे से जानता हूं। अगर उन्हें रिलीज नहीं किया गया तो निर्णय लेना उनके लिए आसान होगा। कभी ना कभी आप एक ऐसी उम्र में पहुंचते हैं जहां आपको कुछ पैसा बचाना पड़ता है। इसके बाद आपको ब्रेक लेना पड़ता है। रे भी कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर देंगे। वो अब उम्र के इस पड़ाव पर पहुंच चुके हैं जहां उन्हें फैसला लेना पड़ेगा।वैसे कुछ हद तक टेडी लॉन्ग ने सही बात कही है। रे मिस्टीरियो के पास WWE में हासिल करने के लिए कुछ नहीं बचा। बड़े मुकाम वो यहां पर हासिल कर चुके हैं। अब देखना होगा कि वो रिटायरमेंट का ऐलान कब करेंगे। वैसे WWE भी उन्हें सम्मान के साथ विदाई देना चाहेगा। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि WrestleMania 39 में रे का मुकाबला उनके बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ होगा। WWE ने जरूर इस मैच को लेकर प्लान तैयार किया होगा। देखना होगा कि ये मुकाबला होगा या नहीं।Stephen Roe@V1_OSWYES!!!An Undertaker reference, King Booker, tag match set up, Holla holla & Teddy Long dance in the same segmentI enjoyed this41$3WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।