WWE स्मैकडाउन के पूर्व जनरल मैनेजर टैडी लॉन्ग को 2017 हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। आज हुए मंडे नाइट रॉ में इस बात का औपचारिक एलान हुआ। Fox Sports के निक स्वॉर्ट्ज़ ने जब टैडी लॉन्ग से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कुछ इस तरह से जवाब दिया। टैडी लॉन्ग ने कहा, "मुझे जानकार हैरानी हुई कि मैं हॉल ऑफ फेम में शामिल होने जा रहा हूं। मैंने सोचा हुआ था कि मैं किसी न किसी दिन हॉल ऑफ फेम में शामिल होउंगा और आज ऐसा ही हुआ। हॉल ऑफ फेम में शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है। 2017 के हॉल ऑफ फेम में शामिल होने से बड़ा कुछ भी नहीं हो सकता"। "इस सम्मान के लिए विंस मैकमैहन, उनके परिवार और WWE यूनिवर्सल को शुक्रिया कहना चाहूंगा। अपनी खुशी बयान करने के लिए मेरे पास शब्द कम पड़ रहे हैं"। यह भी पढ़ें:कर्ट एंगल के बाद हॉल ऑफ फेम के लिए कुछ और नाम सामने आए टैडी लॉन्ग को ने रैसलिंग मैनेजर, रैफरी और स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर रह चुके हैं। टैडी को काम में मज़ाक, क्रिएटिविटी और विविधता के लिए जाना जाता है। वो 6 साल तक स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर रहे हैं। टैडी रैसलिंग बिज़नेस से बहुत लंबे समय से जुडे हुए हैं। हॉल ऑफ फेम 2017 में शामिल होने वाले टैडी तीसरे शख्स होंगे। सबसे पहला नाम कर्ट एंगल और दूसरा नाम रॉक एंड रॉल एक्सप्रेस का था। हॉल ऑफ फेम के लिए कुछ और नामों का एलान किया जाएगा। इन सभी को रैसलमेनिया वीकेंड के दौरान सेरेमनी में हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। 2017 हॉल ऑफ फेम सेरेमनी 31 मार्च को ओरलैंडो के एमवेय सैंटर में होगी। रैसलिंग बिजनेस में अपने बड़े योगदान के लिए टैडी लॉन्ग इस सम्मान के हकदार हैं। टैडी लॉन्ग की हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने को लेकर शुभकामनाएं।