Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) के यूनिवर्सल टाइटल रन ने हाल ही में 800 दिनों के आंकड़े को पार किया है और पिछले करीब 8 महीनों से WWE चैंपियनशिप बेल्ट भी उनके पास है। अब पूर्व स्मैकडाउन (SmackDown) मैनेजर रह चुके टेडी लॉन्ग (Teddy Long) का कहना है कि दिग्गज रेसलर निक एल्डिस (Nick Aldis) को यहां आकर रोमन को चैलेंज करना चाहिए।Sportskeeda Wrestling पर चर्चा करते हुए टेडी ने बताया कि कंपनी को एल्डिस को लाने पर विचार करना चाहिए। उनका मानना है कि एल्डिस के आते ही उन्हें ट्राइबल चीफ के खिलाफ चैंपियनशिप जीत के लिए बुक करना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि एल्डिस के कंपनी में आने से उनकी 2018 में NWA में कोडी रोड्स के साथ चली स्टोरीलाइन को भी जारी रखा जा सकेगा।आपको बता दें कि एल्डिस का NWA के साथ कॉन्ट्रैक्ट जनवरी 2023 में समाप्त हो रहा है। कंपनी ऑफिशियल्स के साथ उनकी रियल लाइफ दुश्मनी अब किसी से छुपी नहीं है, जिसके लिए उन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया है। अब फैंस ये जानने के उत्सुक हैं कि एल्डिस इस कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने के बाद क्या करेंगे।टेडी लॉन्ग ने उनके संबंध में कहा:"निक एल्डिस इस समय WWE के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं। चीज़ें अगर मेरे हाथ में होती तो मैं उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ चैंपियनशिप जीत के लिए बुक करता। वो अपनी जीत को सेलिब्रेट कर रहे होते, तभी कोडी रोड्स की एंट्री होती।"उन्होंने आगे कहा:"कोडी रोड्स अभी बाहर हैं, इसलिए जब उनकी वापसी होगी तो उन्हें जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलेगा क्योंकि लोग उन्हें मिस कर रहे हैं। मैं मानता हूं कि कोडी के वापसी सैगमेंट को ऐसे कई फैंस अटेंड कर रहे होंगे जो उनकी NWA में निक एल्डिस के साथ फ्यूड से वाकिफ होंगे। मैं मानता हूं कि ये फ्यूड बहुत धमाकेदार रह सकती है।"WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स के साथ तीसरा मैच चाहते हैं निक एल्डिसSportskeeda Wrestling को दिए इंटरव्यू में निक एल्डिस ने कोडी रोड्स के साथ ट्रायलॉजी फाइट की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा:"इस इंडस्ट्री में सबकुछ संभव है। इस ट्रायलॉजी बाउट को बुक करने के लिए एक खास लम्हे की जरूरत होगी क्योंकि हम एक ही प्रमोशन में काम नहीं कर रहे। मुझे इस मैच का हिस्सा बनने पर खुशी होगी।"jerseyjoegotch@jerseyjoegotchIf Triple H is all about transforming the #WWE then bringing in Nick Aldis at the #RoyalRumble would be a step in the right direction. Aldis can work with everyone on the roster & he would be a perfect initial foil for a returning Cody to stumble over. #WWERaw #NWAPowerrr9If Triple H is all about transforming the #WWE then bringing in Nick Aldis at the #RoyalRumble would be a step in the right direction. Aldis can work with everyone on the roster & he would be a perfect initial foil for a returning Cody to stumble over. #WWERaw #NWAPowerrr https://t.co/jrljugQVkYWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।