Tegan Nox: WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में टेगन नॉक्स (Tegan Nox) की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी और ऐसा लग रहा है कि वापसी के बाद नॉक्स को ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनाया गया है। अब टेगन नॉक्स ने वापसी के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है। देखा जाए तो ट्रिपल एच (Triple H) जुलाई 2022 में WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही कई पूर्व सुपरस्टार्स की वापसी करा चुके हैं और टेगन कंपनी में वापसी करने वाली सबसे हालिया सुपरस्टार हैं।Nixon Newell@NixonNewellLook at us…the bands back together. twitter.com/MiaYim/status/…The HBIC@MiaYimComeback Crew 3039258Comeback Crew 💙 https://t.co/lX6eOiShj5Look at us…the bands back together. twitter.com/MiaYim/status/…बता दें, SmackDown के आखिरी एपिसोड में डैमेज कंट्रोल का सैगमेंट देखने को मिला था और इस सैगमेंट के दौरान लिव मॉर्गन ने दखल दिया था। जल्द ही, डैमेज कंट्रोल ने लिव मॉर्गन पर हमला करना शुरू कर दिया था और इसके बाद टेगन नॉक्स ने वापसी करते हुए लिव को हमले से बचाया था। वापसी के बाद टेगन ने ट्विटर पर एक पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा-"हमें देखिए.... हम लोग एक बार फिर साथ आ चुके हैं।"तस्वीर में दिख रही सभी सुपरस्टार्स मौजूदा समय में मेन रोस्टर का हिस्सा हैं और ऐसा लग रहा है कि टेगन WWE में अपनी वापसी से काफी खुश हैं।WWE सुपरस्टार डकोटा काई ने डैमेज कंट्रोल को लेकर किया बड़ा खुलासा𝖈𝖍𝖆𝖗𝖑𝖎𝖊𝖌𝖎𝖗𝖑 🎮@ImKingKota… we meet again twitter.com/WWE/status/159…WWE@WWETEGAN NOX IS BACK!!!#SmackDown4671386TEGAN NOX IS BACK!!!#SmackDown https://t.co/jgyoY8W3O6… we meet again 😈 twitter.com/WWE/status/159…बेली ने इस साल WWE में वापसी के बाद इयो स्काई और डकोटा काई के साथ मिलकर डैमेज कंट्रोल नाम का फैक्शन तैयार किया था। इस फैक्शन की डकोटा काई & इयो स्काई इस वक्त विमेंस टैग टीम चैंपियंस हैं। हालांकि, बेली अभी तक Raw विमेंस चैंपियन नहीं बन पाई हैं। Getting Over पॉडकास्ट पर बात करते हुए डकोटा काई ने डैमेज कंट्रोल को लेकर बड़ा खुलासा किया।डकोटा काई ने कहा-"जब बेली ने सालों पहले डैमेज कंट्रोल का पहली बार जिक्र किया था तो उस वक्त इस फैक्शन में मैं, टेगन नॉक्स और कैंडिस लेरे होने वाले थे। शुरूआत में यही प्लान था। हालांकि, तब से लेकर अभी तक चीज़ें काफी बदल चुकी हैं।"ऐसा लग रहा है कि टेगन नॉक्स SmackDown में डैमेज कंट्रोल के खिलाफ स्टोरीलाइन में लिव मॉर्गन का साथ देते हुए दिखाई देंगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।