Tegan Nox: WWE में पिछले कई महीनों से पूर्व सुपरस्टार्स की वापसी का सिलसिला चला आ रहा है और इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में भी एक टैलेंटेड सुपरस्टार की वापसी करवाई गई है। टेगन नॉक्स (Tegan Nox) की इस हफ्ते वापसी को बहुत आछ रिस्पॉन्स मिला है।SmackDown में द डैमेज कंट्रोल का सैगमेंट हो रहा था, जिसमें बेली ने कहा कि रोस्टर का कोई भी सुपरस्टार उनका सामना नहीं करना चाहता। तभी लिव मॉर्गन का म्यूजिक बजा, लेकिन बेली ने उन्हें रिंग में ना आने की सलाह दी क्योंकि वो अकेली थीं।WWE@WWETEGAN NOX IS BACK!!!#SmackDown103651589TEGAN NOX IS BACK!!!#SmackDown https://t.co/jgyoY8W3O6मॉर्गन ने इयो स्काई और डकोटा काई को धराशाई करने के बाद रिंग में आकर बेली को स्पीयर लगा दिया, लेकिन स्काई और डकोटा ने रिंग में वापस आकर मॉर्गन पर अटैक कर दिया। मॉर्गन के लिए 3 सुपरस्टार्स से अकेले लड़ना संभव नहीं था, लेकिन तभी टेगन नॉक्स ने एंट्री लेकर सबको चौंका दिया।टेगन ने द डैमेज कंट्रोल की मेंबर्स पर अटैक किया और अगले ही पल मॉर्गन ने केंडो स्टिक लेकर खतरनाक तरीके से हमला करना शुरू किया। इस बीच टेगन ने बेली पर अपना फिनिशर, शाइनिएस्ट विज़र्ड भी लगाया।पिछले साल WWE ने टेगन नॉक्स को रिलीज़ कर दिया थाMELISSA HAYES@mostfabdivaTegan Nox has has a rough WWE career. She unfortunately had a series of ACL injuries but managed to have a series of matches from 2018-2020. After her 2021 main roster debut with Shotzi she went on to defeat the tag champs with her before being released in November of that year.1Tegan Nox has has a rough WWE career. She unfortunately had a series of ACL injuries but managed to have a series of matches from 2018-2020. After her 2021 main roster debut with Shotzi she went on to defeat the tag champs with her before being released in November of that year. https://t.co/K888o9vTIYटेगन नॉक्स ने पिछले साल जुलाई में WWE मेन रोस्टर पर कदम रखा, उस वमय वो शॉट्ज़ी की टैग टीम पार्टनर थीं। आपको याद दिला दें कि उन्हें तत्कालीन विमेंस टैग टीम चैंपियंस, नटालिया और टमीना के खिलाफ नॉन-टाइटल मैच मिले, लेकिन कभी चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका नहीं मिल पाया।2021 के ड्राफ्ट में उनकी शॉट्ज़ी के साथ टीम का अंत कर दिया गया और उसके कुछ हफ्तों बाद ही नवंबर 2021 में कंपनी ने बजट में कटौती के चलते उन्हें रिलीज़ करने का फैसला लिया था। अब एक साल बाद (379 दिन) उनकी वापसी हुई है और चूंकि अभी तक वापसी के बाद पूर्व NXT सुपरस्टार्स को मजबूत दिखाने की कोशिश की गई है, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि रिटर्न के बाद टेगन नॉक्स को भी बड़ा पुश देने की कोशिश की जाएगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।