हाल ही में इम्पैक्ट रेसलिंग ने आधिकारिक रूप से यह घोषणा कर बताया है कि पूर्व WWE सुपरस्टार एमा ने उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और आने वाले समय में वह जल्द ही उनके टीवी शो पर रेसलिंग करते हुए दिखेंगी। एमा का वास्तविक नाम टैनिल डैशवुड है।
टैनिल डैशवुड ने अपना WWE में करियर तब शुरू किया, जब NXT को 2011 में फ्लोरिडा चैंपियनशिप रेसलिंग (FCW) के नाम जाना जाता था। फ्लोरिडा चैंपियनशिप रेसलिंग को 2012 में WWE ने इस ब्रांड का नाम बदलकर NXT कर दिया और यहाँ टैनिल डैशवुड रिंग में एमा नाम से फाइट करती थीं। एमा ने मेन रोस्टर में डेब्यू जनवरी 2014 में किया था।
WWE में एमा के मेन रोस्टर करियर को झटका तब लगा, जब उन्हें 2014 में दुकान में चोरी करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया और इसके बाद उन्हें WWE से रिलीज कर दिया गया। लेकिन एमा को जल्द ही WWE ने फिर से साइन कर लिया। मेन रोस्टर में असफल होने के बाद एमा ने घोषणा कि वह 2015 में NXT में वापस जा रही हैं। और वह 2016 में मेन रोस्टर में वापस आएंगी।
मेन रोस्टर में वापस लौटकर भी उनके करियर को कोई सही दिशा नहीं मिली। WWE ने उन्हें पुश देने के लिए बेबीफेस बना दिया लेकिन फैंस को यह पसंद नहीं आया और एमा एक बार फिर हील बन गईं। इसके बाद 2017 के अक्टूबर महीने में उन्हें कंपनी से रिलीज कर दिया गया। WWE से निकलने के बाद एमा ने इंडिपेंडेंट सर्किट और ROH में काम किया।
इम्पैक्ट रेसलिंग ने आधिकारिक रूप से यह घोषणा की है कि टैनिल डैशवुड ने कंपनी के साथ साइन कर लिया है और उन्होंने अपनी वेबसाइट पर यह इस बारे में लिखा-
''इम्पैक्ट रेसलिंग को इस बात को बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि टैनिल डैशवुड अब हमारे मेन रोस्टर का हिस्सा हैं। और वह अपना पहला इम्पैक्ट डेब्यू 15 अगस्त और 16 अगस्त को मैक्सिको सिटी में करेंगी।"
टैनिल डैशवुड का इम्पैक्ट रेसलिंग में पहला डेब्यू है। और उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि वह इस बार अपना करियर को अच्छे से सम्भालें।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं