WWE दिग्गज अंडरटेकर का जादू अब रिंग में नहीं दिखने वाले हैं। उनकी एंट्री से लेकर उनका रेसलिंग स्टाइल काफी जबरदस्त थी। कई सारे रेसलर्स को उन्होंने दफन किया है जबकि खुद भी कई बार वो WWE में मरकर जिंदा हुए हैं। अंडरटेकर ने अपने करियर के दौरान कई सारे शानदार मैच दिए हैं।रेसलमेनिया में उन्होंने 25 मैच जीते हैं जबकि सिर्फ 2 मैच हारे हैं। ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस ही उन्हें हरा चुके हैं। आखिरी बार रेसलमेनिया 36 में डैडमेन को देखा गया जिसमें उन्होंने एजे स्टाइल्स के खिलाफ बोनयार्ड मैच लड़ा था। इस मैच को टेकर ने जीता और फिर WWE ने उनकी लास्ट राइड डोक्यूमेंट्री रिलीज की। आपको बता दें कि विंस मैकमैहन WWE में अंडरटेकर को पसंद करते हैं और सबसे ज्यादा भरोसा भी।अंडरटेकर के रिटायरमेंट पर काफी फैंस हैरान है, क्योंकि कुछ का मानना था कि फीन्ड के खिलाफ एक मैच उनका होना चाहिए था। वहीं कुछ फैंस अपने बचपन की यादें ताजा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर #ThankYouTaker काफी ज्यादा ट्रेंडिंग हो रहा है।WWE फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएंThe GOAT has officially retired today. Crazy to think The Undertaker has been in WWE since 1990. Gonna miss this guy man #ThankYouTaker pic.twitter.com/am1LUKReBG— ꜱʜᴏᴀɪʙ ♠️ (@Mundakamaaldaa) June 22, 2020(अंडरटेकर ने संन्यास ले लिया है।सबसे अच्छी चीज़ ये है कि वो 1990 से WWE का हिस्सा हैं। इनको हम याद करेंगे। )An absolutely incredible career #ThankYouTaker— Steven (@Staradine) June 22, 2020(एक शानदार करियर)Best wrestler of all time. Childhood favourite and number one @undertaker #ThankYouTaker— Abhishek (@IAbhishekShukla) June 22, 2020(एक महान रेसलर, बचपन के फेवरेट और नंबर वन)You made an Unforgettable Childhood memories for me .You thought me not to give up in any circumstances #ThankYouTaker— Navneeth Jr. (@Navaneetha3) June 22, 2020(ना भुलाने वाली बचपन की यादें दी है आपने। आपने सिखाया है कि किसी भी परिस्थिति में हार नहीं माननी चाहिए)Since 30 years I have been watching @WWE and saw so many wrestlers come and go. But, nobody has come close or even match the legacy of @steveaustinBSR @TripleH, @ShawnMichaels @TheRock and @undertaker. The Undertaker gave everything to this business.#ThankYouTaker #TheLastRide— Vineet Kumar (@Vinnu_v2) June 22, 2020(पिछले 30 सालों से मैं WWE को देख रहा हूं, काफी रेसलर्स आए और चले गए। लेकिन कोई भी आपके करीब तक नहीं पहुंच पाया। अंडरटेकर ने इस बिजनेस को सब कुछ दिया है। )Thank you @undertaker for making my childhood awesome❤❤#ThankYouTaker— EROS (@MrShapefYou) June 22, 2020(मेरे बचपन को शानदार बनाने के लिए धन्यवाद)@Undertsker Thank you Undertaker for your 30 year eun with @WWE and One of the greatest wrestlers in WWE history. An Icon and Legend too. Thank you for the memories. Goodbye The Undertaker you will be missed. #Undertaker #ThankYouTaker 😍👍❤️— Kaialis J. Bennings (@KaialisBennings) June 22, 2020(धन्यवाद अंडरटेकर, 30 सालों से WWE को अच्छे मैच दिए हैं। आप एक दिग्गज हो, सभी शानदार यादों के लिए धन्यवाद।)#ThankYouTaker😥💔— مَـرْوَّآآآنِيے آلْـهلآآآليے🏆💙 (@mar1wan_ali) June 22, 2020Thank you legend! 😔#ThankYouTaker @undertaker— Nitin Yadav (@nitinHRyadav) June 22, 2020(आप एक लैजेंड हो)Thank you undertaker #ThankYouTaker #RestInPeace #LastRide 🤟🏼🙏🏻— michael ray bowen jr (@bladeakamike) June 22, 2020