रोमन के खिलाफ सीना की करारी हार के बाद ट्विटर पर #ThankYouCena ट्रैंड हुआ

रैसलमेनिया 33 का मेन इवेंट मैच सभी रैसलिंग और नॉन रैसलिंग फैंस को याद होगा। इस मैच में द बिग डॉग रोमन रेंस का सामना द अंडरटेकर के साथ हुआ था। एक खतरनाक मैच के बाद रोमन रेंस ने टेकर को हरा दिया था। रोमन रेंस के खिलाफ मैच हारने के बाद टेकर ने रिंग में अपना रिंग गीयर छोड़ दिया और वो बैकस्टेज चले गए। अंडरटेकर द्वारा ऐसा करने के बाद सब तरफ चर्चा होने लगी थी कि क्या टेकर ने रिटायरमेंट ले ली है। मैच खत्म होने के बाद ट्विटर पर #ThankYouTaker हैशटैग ट्रैंड करना शुरु हो गया था। द अंडरटेकर उसके बाद से WWE रिंग में नजर नहीं आए हैं। आज नो मर्सी के दौरान भी वही हुआ जो रैसलमेनिया 33 के दौरान हुआ। नो मर्सी में जॉन सीना का सामना एतिहासिक मैच में रोमन रेंस के साथ हुआ। दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक शानदार मैच लड़ा और एक दूसरे पर जीत हासिल करने की कोशिश की। लेकिन आखिर में जीत की खुशी रोमन रेंस के हाथ लगी और उन्होंने सीना को पहले सुपरमैन पंच और उसके बाद स्पीयर देकर मैच अपने नाम किया। मैच हारने के बाद सीना ने रोमन रेंस से हाथ मिलाकर उनका हाथ हवा में लहराया और रेंस के कानों में कुछ कहा। इसके बाद रेंस चले गए और जॉन सीना रिंग में ही बैठे रहे, मानो ये उनके करियर का आखिरी मैच हो। बैकस्टेज जाते वक्त सीना ने फैंस का अभिवादन किया। सीना की हार के बाद WWE यूनिवर्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर #ThankYouCena का हैशटैग डाला गया। उसके बाद ये हैशटैग ट्रैंड करने लगा है।

क्या रोमन रेंस से हार के बाद एक और दिग्गज रिटायर हो गया है? क्या अब जॉन सीना WWE रिंग में नजर नहीं आएंगे या फिर सीना हॉलीवुड में बिजी शैड्यूल की वजह से रॉ का हिस्सा नहीं होंगे? दुनिया भर के रैसलिंग फैंस के जहन में इस तरह के सवाल दौड़ रहे हैं, जिनका जवाब जल्द ही मिल सकता है।