रोमन रेंस (Roman Reigns) ने हाल ही में बताया कि रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच के अंदर लास्ट में एलिमिनेट होना काफी बड़ी जिम्मेदारी है। कोई भी Royal Rumble मैचों में दूसरा स्थान प्राप्त करने वालों को याद नहीं रखता है और ये हर एक खेल में होता है। रोमन रेंस इस समय SmackDown ब्रांड का हिस्सा है और उनके पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप मौजूद है।रोमन रेंस ने Royal Rumble को लेकर दिया बड़ा बयानThe NUMBER 1 entrant is in the building...@WWERomanReigns is DETERMINED to retain his #WWETitle! #RoyalRumble pic.twitter.com/hjWwiBzemf— WWE (@WWE) January 25, 2016SummerSlam में वापसी करने के बाद से ही वो SmackDown के सबसे बड़े स्टार बन गए। साथ ही उन्हें किसी भी सुपरस्टार द्वारा रोक पाना अबतक मुश्किल रहा है। The Herd के निक राइट के साथ एक इंटरव्यू के दौरान रोमन रेंस ने कई चीज़ों को लेकर बात की। उन्होंने यहां Royal Rumble का महत्व बताया। दरअसल, उनके अनुसार WWE और उनके खुद के लिए भी ये अहम चीज़ है।ये भी पढ़ें:- Royal Rumble मैच में 30वें नंबर पर एंट्री करने वाले सुपरस्टार का हुआ ऐलान, 38 साल का दिग्गज रचेगा इतिहासउन्होंने कहा कि हमेशा ही उन्हें मैच के अंत में हारने के लिए याद रखा जाता है। इसके अलावा बताया कि अंत में एंट्री करना या एलिमिनेट होना काफी बड़ी जिम्मेदारी होती हैं। रोमन रेंस ने कहा:"रंबल मेरे के लिए खास है। मैंने इसे पहले जीता है। मैं टॉप दो का हिस्सा भी रहा हूँ, तुम कई मौकों पर अंत में मैच हारने वाले सुपरस्टार लूजर को कहते हो। इसके बावजूद ये एक बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि आपको यहां विजेता को साल के सबसे बड़े इवेंट WrestleMania से पहले आगे लाने और उन्हें रास्ता दिखाने में मदद करनी पड़ती हैं। किसी भी सुपरस्टार के लिए काफी अच्छी जिम्मेदारी है। "We provide so many things for our fans to be excited for... I'm looking to do something special and change the game in two nights." — @WWERomanReigns joins @GetNickWright: pic.twitter.com/T9Za0Qk7vH— Herd w/Colin Cowherd (@TheHerd) January 29, 2021ये भी पढ़ें- WWE Royal Rumble 2021 प्रीव्यू: रोमन रेंस पर हो सकता है खतरनाक हमला, ब्रॉक लैसनर वापसी करते हुए मचाएंगे बवाल?रोमन रेंस इस साल मेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। दरअसल, वो अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को इस इवेंट में केविन ओवेंस के खिलफ एक लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में डिफेंड करने वाले हैं। इस मैच में रोमन रेंस की जीत के चांस काफी ज्यादा है और WrestleMania में वो बतौर चैंपियन जा सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।