Ad
इस मैच को देखने के लिए फैंस ने 15 साल का लंबा इंतज़ार किया। हालांकि जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच मुक़ाबले काफी अहम था और यह काफी बड़ा मैच भी था। इस मैच में देखने लायक सब कुछ था और इस मैच के परिणाम से कोई दुखी भी नहीं हो सकता। एजे और सीना के बीच ड्रीम मैच में रोमांच की कोई कमी नहीं थी, दोनों ने एक दूसरे को अपने-अपने फिनिशर्स से गिराया और अंत में ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडर्सन की मदद से स्टाइल्स ने 15 बार के चैम्पियन को गिराने में कामयाब रहे। यह एक ऐसा मैच था, जिसे सब पैसे देखकर दोबारा देखना चाहेंगे।
Edited by Staff Editor