Ad
बहुत कम लोगों को पता था कि शिनसूके नाकामुरा का डैब्यू मैच सेमी जेन के साथ होगा, वो भी NXT टेकओवर में और यह मैच सेमी जेन का NXT में आखिरी मैच था। उन दोनों ने इस मैच में सब कुछ दिखाया और NXT को एक अलग ही लेवल पर ले गए। मैच के अंत में नाकामुरा ने सेमी के फेस पर मार कर की, इसे देखकर सबके आख में आसू आ गए, क्योंकि सेमी जेन आखिरी बार NXT में आखिरी मैच था। हालांकि ज़ेन ने चेहरे पर हमेशा कि तरह कोई भी मलाल नहीं था और वो काफी खुश थे। WWE network
Edited by Staff Editor