# फैटल 4वे- इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप - एक्सट्रीम रुल्स
Ad
द मिज़ ने 2016 में अपने किरदार में काफी बदलाव किया है और यह एक ऐसा बदलाव है, जिससे सभी काफी खुश है। एक्सट्रीम रुल्स में फैटल 4वे ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और यह एक ब्लोकबस्टर मैच साबित हुआ। WWE के इस समय के तीन सबसे टैलेंटेड सुपरस्टार फैटल 4 में शामिल थे। सिजेरो ने वो सब कुछ सहा, तो जेन ने मैच के शुरुआत में ऑवंस के फेस पर अपने पैर से मारा, तो अंत में मिज़ ने अपना टाइटल डिफ़ेंड किया। इस ब्लोकबस्टर मैच में सिजेरो ने सबको काफी प्रभावित किया।
Edited by Staff Editor