#8 सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ बनाम शेमस और सिजेरो
धीरे-धीरे ही सही सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ वापस एक हुए और टैग टीम बनाई। टैग टीम चैंपियंस शेमस अौर सिजेरो ने इसे काफी टीज़ किया और फिर जाकर हमे ये टैग टीम देखने मिली। दोनों ने समरस्लैम पर हुए बेहतरीन मैच में द बार से टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली।
चारों रैसलर्स के बीच पिछले कुछ महीनों में हमने कई मुकाबलें देखे और किसी मे भी हमे निराशा नहीं हुई। इस फिउड की एक ही बुराई है कि इसे काफी दोहराया गया जो बताता है कि रॉ टैग टीम डिवीज़न में गहराई नहीं है।
Edited by Staff Editor