#7 असुका बनाम एम्बर मून
रैसलमेनिया के बाद कइयों का मानना था कि असुका ऑर्लैंडो के NXT टेकओवर में ख़िताब एम्बर मून के हातों हारकर मुख्य रोस्टर में आएंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वो आगे बढ़कर गोल्डबर्ग के रिकॉर्ड को भी तोड़ा।
NXT टेकओवर: ब्रूकलिन III की तैयारी भी जोरों से हुई जहां एम्बर मून, असुका को चुनौती देने पहुंच गई। मैच के शुरुआत से ही एम्बर मून ने असुका पर हमला शुरू कर दिया। एम्बर की ये बढ़त ज्यादा समय तक बनी नहीं रही क्योंकि असुका ने एम्बर को स्टील स्टेप्स पर सुप्लेक्स दे दिया।
एम्बर ने मैच में कई बार असुका पर हमला किया और बीच मे ऐसा लगा कि असुका की हार हो जाएगी। लेकिन तभी असुका ने उन्हें असुका लॉक में पकड़ते हुए टैप आउट करवाया और अपना स्ट्रीक जारी रखा।
Edited by Staff Editor