#4 ब्रॉक लैसनर बनाम समोआ जो
एक्सट्रीम रूल्स पर समोआ जो ने मैच जीतकर अपने आप को यूनिवर्सल चैंपियनशिप का प्रबल दावेदार साबित किया। इसके साथ ही उन्होंने रॉ डिवीज़न में वो जान फूंक दी जिसकी उन्हें सख्त जरूरत थी।
इसके बाद करीब एक महीने तक हमे ब्रॉक लैसनर और समोआ जो के बीच बेहतरीन सेगमेंट देखने मिला। कई मौकों पर हमने समोआ जो को लैसनर पर पूरी तरह से हावी होते देखा। पॉल हेमन भी समोआ जो के आंतक से नहीं बच सकें और उन्हें भी कोकिना क्लच का शिकार होना पड़ा।
रॉ के पे-पर-व्यू द ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पर हुआ ये मैच सबसे शानदार मैच तो नहीं रहा लेकिन इसने रैसलिंग जगत को समोआ जो कि ताकत दिखाई। इस मैच के पहले तक समोआ जो का काम औसत रहा था लेकिन इसके स्थिति पहले जैसी नहीं रही। समोआ जो कि अहमियत बढ़ने लगी।
Edited by Staff Editor