#2 द उसोज़ बनाम द न्यू डे
इसे जानकर हमे हैरानी होगी कि करीब एक साल पहले तक द उसोज़ इतने लोकप्रिय नहीं थे। लेकिन इस समय वो दावा कर रहे हैं कि वो सबसे अच्छे टैग टीम हैं। उनकी लोकप्रियता बढ़ाने में द न्यू डे की अहम भूमिका थी।
दोनों के बीच फिउड ने स्मैकडाउन के टैग टीम डिवीज़न में जान डाल दी। उस समय जिंदर महल स्मैकडाउन के चैंपियन थे और उनका दौर काफी फीका पड़ा रहा। टैग टीम डिवीज़न में दोनों के बीच कई मौकों पर फिउड हुए और उससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ और टैग टीम डिवीज़न में दर्शकों की रुचि बढ़ने लगी।
Edited by Staff Editor