#10 उसोस बनाम न्यू डे(हैल इन ए सैल)
#9 शेन मैकमैन बनाम केविन ओवंस (हैल इन ए सैल)
जिस समय ये लड़ाई शुरू हुई उस समय स्मैकडाउन पर कोई भी लड़ाई ऐसी नहीं थी जिसमें वो धमाल हो जैसा इसमें लग रहा था। अगर इस कहानी को थोड़ा और अच्छा किया जाता तो एक अलग बात होती मगर ये कहानी भी दमदार थी, और हैल इन ए सैल का एक अद्भुत मैच भी हुआ। एक समय पर शेन ने इन्हें पीटा और जब वो सैल के ऊपर जाकर एक दूसरे को पटखनी देने लगे तो एक अजीब सा डर था कि कहीं टेकर-मैनकाइंड वाला हाल फिर ना हो। शेन ने अपने गुस्से और मैच के ज़बरदस्त लम्हों में एक और शुमार किया जब वो सैल के ऊपर से केविन ओवंस पर कूद पड़े, पर सैमी जेन ने उनका बचाव कर लिया। अब इस समय सैमी का हील रूप ज़रूर है पर वो काफी अच्छा है।
#8 ऑथर्स ऑफ पेन बनाम #DIY बनाम द रिवाइवल (NXT टेकओवर: ऑर्लैंडो)
एक ट्रिपल थ्रेट मैच होने के बावजूद इस मैच में 2 ही मेंबर रिंग के अंदर हो सकते थे। एक समय ये लगा कि क्या #DIY और रिवाइवल एक साथ रैसलिंग कर सकेंगे? हम सबके प्रश्नों को एक उत्तर तब मिला जब इन दोनों टीम्स ने साथ आकर एक धमाल मचाया और साथ में ऑथर्स ऑफ पेन को काफी चोट भी दी, पर आखिरकार, ये बॉन्ड भी टूट गया जैसे ही टीम पेन रिंग से बाहर हुई। कभी सुपरकिक्स, तो कभी डबल अटैक, इस मैच में वो सब था जो एक हार्डकोर किस्म के मैच में होना चाहिए। दोनों ही टीम्स कुछ इस कदर लड़ रही थी, कि देखने वाले भी भौंचक्के थे। आखिरकार उन्हें अपने एक एक पैसे का मोल मिल गया था, और ऑथर्स ऑफ पेन अपनी टाइटल को रिटेन कर सके थे।
#7 एजे स्टाइल्स बनाम शेन मैकमैहन (रैसलमेनिया 33)
अगर इस मैच की बात करें तो ये पूरे शो का सबसे अच्छा मैच था, जिसमें एक 40 साल और 47 साल के रैसलर ने सबको पीछे छोड़ दिया था। इन दोनों ने एक दूसरे को अपनी लिमिट तक मौके दिए और लड़ाईयां की। जिस चीज़ ने सबका ध्यान खींचा वो था इस मैच का एकाएक स्मैकडाउन पर बन जाना और उसके बाद इन दोनों द्वारा रिंग में उसको ज़बरदस्त तरीके से प्रदर्शित करना। एक समय ऐसा आया जब एजे ने शेन का फ़ेवरिट कोस्ट टू कोस्ट वाला मूव करना चाहा, पर चूंकि रेफरी अचेत थे तो उन्हें इस मूव में मुंह की खानी पड़ी। शेन ने बाद में एजे को बताया कि ये मूव कैसे की जाती है। इसके बाद उन्होंने एक मूव के लिए एजे को एनाउंसर टेबल पर रखा, पर आखिरकार वो खुद उसके शिकार बन गए। ये एक जबरदस्त मैच था और फैंस हक्के-बक्के होकर ये मैच देख रहे थे।
#6 समोआ जो बनाम रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन (समरस्लैम)
जब जिंदर बनाम शिंस्के नाकामुरा ने आपके रोमांच को खत्म कर दिया हो तो ये ज़रूरी है कि आप कोई ऐसा मैच करें जिससे लोगों को आपके शो और मैच में रोमांच लगे। ये एक ऐसा ही मैच था जहां इन चार महारथियों ने एक जबरदस्त प्रदर्शन किया। पहले तो ये चारों ही एक दूसरे संग लड़ रहे थे, पर आखिरकार आया वो पल जिसकी सब उम्मीद कर रहे थे: ब्रॉन बनाम ब्रॉक, जिसे 2 बार खराब करने का प्रयास हुआ, पर आखिरकार इन दोनों ने एक दूसरे संग लड़ाई की। ब्रॉन ने बाद में कुछ ऐसी लड़ाई लड़ी कि वो सबके चहेते बन गए। समोआ ने ब्रॉक पर अपने प्रहार किए, रोमन और समोआ के बीच घमासान हुआ, आखिर में रोमन ने ब्रॉक को स्पीयर दिया पर उससे भी कुछ फर्क नहीं पड़ा। इस मैच का मूल ये था कि अगर ब्रॉक हार गए तो वो WWE छोड़ देंगे, जिसकी वजह से इसका निर्णय तो स्पष्ट था, और आखिर में ब्रॉक ने रोमन को F5 देकर ये मैच अपने नाम किया, पर ब्रॉन स्ट्रोमैन के नाम से हमें एक स्टार भी दिया।
#5 एजे स्टाइल्स बनाम ब्रॉक लैसनर (सर्वाइवर सीरीज)
अगर आपको याद हो तो ये पहले जिंदर बनाम ब्रॉक होने वाला था, पर शुक्र है कि ऐसा नहीं हुआ और हमें एक ऐसा मैच देखने को मिला जहां फेनोमेनल फोरआर्म के 2 मौकों को पिनफॉल मिला और उसके बाद F5 को काफ क्रशर बना दिया गया। ये वो पल था मैच में जब सबको यही लगा कि ब्रॉक इस मैच को हार जाएंगे, पर उन्होंने इस मूव से खुद को बचाया, और जितनी भी कोशिशें एजे ने की उससे ज़्यादा अच्छा काउंटर ब्रॉक ने दिया जिसकी वजह से ये मैच लगातार आगे ही बढ़ता गया और आखिरकार हमने जितना शिथिल इस मैच को समझा था, उससे कई गुना अच्छा मैच ये हुआ।
#4 असुका बनाम एम्बर मून (NXT टेकओवर ब्रुकलिन III)
इस मैच से पहले आपको ये बताते चलें कि इस मैच से कुछ महीने पहले असुका ने ही एम्बर को चोटिल कर दिया था जिसकी वजह से वो NXT टेकओवर ऑर्लैंडो का हिस्सा नहीं बन सकी थी। असुका मॉडर्न समय में सबसे लंबे समय तक चैंपियन रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं, जिसकी वजह से ये लग रहा था कि अब जब उनके पास साबित करने को कुछ नहीं है तो वो इस शो पर चैंपियनशिप एम्बर के नाम करकेे मेन रॉस्टर की तरफ बढ़ जाएंगी। ये सारे अनुमान गलत साबित हुए क्योंकि असुका ने ऐसा नहीं होने दिया और हमने इन दो रैसलर्स के बीच में एक जबरदस्त जंग देखी जिसमें असुका ने एम्बर को रिंग स्टेप्स और रिंग पोस्ट के सुपुर्द कर दिया, लेकिन कमाल ये था कि ये सारे अटैक वो उनके चोटिल हाथ पर कर रही थी। उसके बाद एम्बर ने अपनी मूव एक्लिप्स की लेकिन असुका को नहीं हरा सकीं। अगली बार उन्होंने रैफरी को बीच राह में खड़ा कर दिया, और उसके बाद वो बेईमानी से एम्बर को हराने वाली थी, जब रैफरी ने उनकी चोरी पकड़ ली। इसके बावजूद एम्बर उन्हें ना हरा सकीं, पर हमें एक जबरदस्त मैच देखने को मिला।
#3 अलिस्टर ब्लैक बनाम वेल्वेटीन ड्रीम (NXT टेकओवर: वॉर गेम्स)
अगर आपको एक मैच के बारे में बताया जाए जहां रैसलर्स मैच के बीच में अपने प्रतिद्वंद्वी की नकल करें और उनपर पॉइंट्स कहें तो आप सोचेंगे कि कोई मज़ाक कर रहा है, पर इन दो रैसलर्स के मैच को पहले तो सिर्फ इस शो का जबरदस्त मैच कहा जाने वाला था, पर इन्होंने तो उसे साल का सबसे अच्छा मैच बना दिया। इस मैच का धमाल ये रहा कि इन दोनों ने एक दूसरे पर ज़बरदस्त अटैक किए और इसकी वजह से फैंस बहुत उत्साहित थे, जिसने उनको चीयर करना बंद ही नहीं किया। ये वाकई में एक अद्भुत मैच था।
#2 एजे स्टाइल्स बनाम जॉन सीना (रॉयल रम्बल)
इस मैच के होने की उम्मीद सबने की थी, और जब वो मुराद पूरी हुई तो हमें एक ऐसा मैच मिला जिसे मैच ऑफ द ईयर कहा जा सकता है। एटीट्यूड एडजस्टमेंट, फिर फिनोमेनल फोरआर्म, उसपर रिंग से एटीट्यूड एडजस्टमेंट जो बाद में काफ क्रशर और फिर फिगर फोर में तब्दील हो गया। रैसलिंग के इतिहास में शायद ही कोई मूव होगी जो इस मैच में इस्तेमाल नहीं हुई होगी। हर तरीके से इन दोनों ने एक दूसरे को हराने की कोशिश की, और इसकी वजह से हमारे जैसे फैंस को कुछ ऐसे मूव्स और एक ऐसा मैच देखने को मिला जिसने सबको कुर्सियों के किनारे पर रखा, और हमने कई बार अपने सिर पकड़े या मुंह खुला ही रह गया। आखिरकार इस मैच को जॉन सीना ने जीता और फैंस ने उनका अभिवादन किया।
#1 टाइलर बेट बनाम पीट डन (NXT टेकओवर: शिकागो)
ऐसा बहुत कम ही होता है कि किसी का सीक्वल उसके ओरिजिनल से अच्छा हो, पर इस शो पर यही हुआ। इस मैच के दौरान हुए मूव्स हो, या फिर वो रैसलिंग, सब कुछ टॉप क्लास था। ये मैच असल में एक शाहतार बन गया है, क्योंकि इसमें सुप्लेक्स भी थे और बेट के 450 कॉर्क़ स्क्रू का इफेक्ट था तो वहीं कुछ ऐसे ज़बरदस्त मून सॉल्ट थे जिससे हर किसी को सीखना चाहिए। ये मैच असल में एक सबक है कि अगर आप मैच को रोमांचक और अच्छा कर सकें तो आप कभी भी कहीं भी धमाल मचा सकते हैं। लेखक: सीज़र ऑगस्टस, अनुवादक: अमित शुक्ला