#9 शेन मैकमैन बनाम केविन ओवंस (हैल इन ए सैल)
जिस समय ये लड़ाई शुरू हुई उस समय स्मैकडाउन पर कोई भी लड़ाई ऐसी नहीं थी जिसमें वो धमाल हो जैसा इसमें लग रहा था। अगर इस कहानी को थोड़ा और अच्छा किया जाता तो एक अलग बात होती मगर ये कहानी भी दमदार थी, और हैल इन ए सैल का एक अद्भुत मैच भी हुआ। एक समय पर शेन ने इन्हें पीटा और जब वो सैल के ऊपर जाकर एक दूसरे को पटखनी देने लगे तो एक अजीब सा डर था कि कहीं टेकर-मैनकाइंड वाला हाल फिर ना हो। शेन ने अपने गुस्से और मैच के ज़बरदस्त लम्हों में एक और शुमार किया जब वो सैल के ऊपर से केविन ओवंस पर कूद पड़े, पर सैमी जेन ने उनका बचाव कर लिया। अब इस समय सैमी का हील रूप ज़रूर है पर वो काफी अच्छा है।
Edited by Staff Editor