#8 ऑथर्स ऑफ पेन बनाम #DIY बनाम द रिवाइवल (NXT टेकओवर: ऑर्लैंडो)
एक ट्रिपल थ्रेट मैच होने के बावजूद इस मैच में 2 ही मेंबर रिंग के अंदर हो सकते थे। एक समय ये लगा कि क्या #DIY और रिवाइवल एक साथ रैसलिंग कर सकेंगे? हम सबके प्रश्नों को एक उत्तर तब मिला जब इन दोनों टीम्स ने साथ आकर एक धमाल मचाया और साथ में ऑथर्स ऑफ पेन को काफी चोट भी दी, पर आखिरकार, ये बॉन्ड भी टूट गया जैसे ही टीम पेन रिंग से बाहर हुई। कभी सुपरकिक्स, तो कभी डबल अटैक, इस मैच में वो सब था जो एक हार्डकोर किस्म के मैच में होना चाहिए। दोनों ही टीम्स कुछ इस कदर लड़ रही थी, कि देखने वाले भी भौंचक्के थे। आखिरकार उन्हें अपने एक एक पैसे का मोल मिल गया था, और ऑथर्स ऑफ पेन अपनी टाइटल को रिटेन कर सके थे।
Edited by Staff Editor