#7 एजे स्टाइल्स बनाम शेन मैकमैहन (रैसलमेनिया 33)
अगर इस मैच की बात करें तो ये पूरे शो का सबसे अच्छा मैच था, जिसमें एक 40 साल और 47 साल के रैसलर ने सबको पीछे छोड़ दिया था। इन दोनों ने एक दूसरे को अपनी लिमिट तक मौके दिए और लड़ाईयां की। जिस चीज़ ने सबका ध्यान खींचा वो था इस मैच का एकाएक स्मैकडाउन पर बन जाना और उसके बाद इन दोनों द्वारा रिंग में उसको ज़बरदस्त तरीके से प्रदर्शित करना। एक समय ऐसा आया जब एजे ने शेन का फ़ेवरिट कोस्ट टू कोस्ट वाला मूव करना चाहा, पर चूंकि रेफरी अचेत थे तो उन्हें इस मूव में मुंह की खानी पड़ी। शेन ने बाद में एजे को बताया कि ये मूव कैसे की जाती है। इसके बाद उन्होंने एक मूव के लिए एजे को एनाउंसर टेबल पर रखा, पर आखिरकार वो खुद उसके शिकार बन गए। ये एक जबरदस्त मैच था और फैंस हक्के-बक्के होकर ये मैच देख रहे थे।
Edited by Staff Editor