#6 समोआ जो बनाम रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन (समरस्लैम)
जब जिंदर बनाम शिंस्के नाकामुरा ने आपके रोमांच को खत्म कर दिया हो तो ये ज़रूरी है कि आप कोई ऐसा मैच करें जिससे लोगों को आपके शो और मैच में रोमांच लगे। ये एक ऐसा ही मैच था जहां इन चार महारथियों ने एक जबरदस्त प्रदर्शन किया। पहले तो ये चारों ही एक दूसरे संग लड़ रहे थे, पर आखिरकार आया वो पल जिसकी सब उम्मीद कर रहे थे: ब्रॉन बनाम ब्रॉक, जिसे 2 बार खराब करने का प्रयास हुआ, पर आखिरकार इन दोनों ने एक दूसरे संग लड़ाई की। ब्रॉन ने बाद में कुछ ऐसी लड़ाई लड़ी कि वो सबके चहेते बन गए। समोआ ने ब्रॉक पर अपने प्रहार किए, रोमन और समोआ के बीच घमासान हुआ, आखिर में रोमन ने ब्रॉक को स्पीयर दिया पर उससे भी कुछ फर्क नहीं पड़ा। इस मैच का मूल ये था कि अगर ब्रॉक हार गए तो वो WWE छोड़ देंगे, जिसकी वजह से इसका निर्णय तो स्पष्ट था, और आखिर में ब्रॉक ने रोमन को F5 देकर ये मैच अपने नाम किया, पर ब्रॉन स्ट्रोमैन के नाम से हमें एक स्टार भी दिया।