#5 एजे स्टाइल्स बनाम ब्रॉक लैसनर (सर्वाइवर सीरीज)
अगर आपको याद हो तो ये पहले जिंदर बनाम ब्रॉक होने वाला था, पर शुक्र है कि ऐसा नहीं हुआ और हमें एक ऐसा मैच देखने को मिला जहां फेनोमेनल फोरआर्म के 2 मौकों को पिनफॉल मिला और उसके बाद F5 को काफ क्रशर बना दिया गया। ये वो पल था मैच में जब सबको यही लगा कि ब्रॉक इस मैच को हार जाएंगे, पर उन्होंने इस मूव से खुद को बचाया, और जितनी भी कोशिशें एजे ने की उससे ज़्यादा अच्छा काउंटर ब्रॉक ने दिया जिसकी वजह से ये मैच लगातार आगे ही बढ़ता गया और आखिरकार हमने जितना शिथिल इस मैच को समझा था, उससे कई गुना अच्छा मैच ये हुआ।
Edited by Staff Editor