#4 असुका बनाम एम्बर मून (NXT टेकओवर ब्रुकलिन III)
इस मैच से पहले आपको ये बताते चलें कि इस मैच से कुछ महीने पहले असुका ने ही एम्बर को चोटिल कर दिया था जिसकी वजह से वो NXT टेकओवर ऑर्लैंडो का हिस्सा नहीं बन सकी थी। असुका मॉडर्न समय में सबसे लंबे समय तक चैंपियन रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं, जिसकी वजह से ये लग रहा था कि अब जब उनके पास साबित करने को कुछ नहीं है तो वो इस शो पर चैंपियनशिप एम्बर के नाम करकेे मेन रॉस्टर की तरफ बढ़ जाएंगी। ये सारे अनुमान गलत साबित हुए क्योंकि असुका ने ऐसा नहीं होने दिया और हमने इन दो रैसलर्स के बीच में एक जबरदस्त जंग देखी जिसमें असुका ने एम्बर को रिंग स्टेप्स और रिंग पोस्ट के सुपुर्द कर दिया, लेकिन कमाल ये था कि ये सारे अटैक वो उनके चोटिल हाथ पर कर रही थी। उसके बाद एम्बर ने अपनी मूव एक्लिप्स की लेकिन असुका को नहीं हरा सकीं। अगली बार उन्होंने रैफरी को बीच राह में खड़ा कर दिया, और उसके बाद वो बेईमानी से एम्बर को हराने वाली थी, जब रैफरी ने उनकी चोरी पकड़ ली। इसके बावजूद एम्बर उन्हें ना हरा सकीं, पर हमें एक जबरदस्त मैच देखने को मिला।