#3 अलिस्टर ब्लैक बनाम वेल्वेटीन ड्रीम (NXT टेकओवर: वॉर गेम्स)
अगर आपको एक मैच के बारे में बताया जाए जहां रैसलर्स मैच के बीच में अपने प्रतिद्वंद्वी की नकल करें और उनपर पॉइंट्स कहें तो आप सोचेंगे कि कोई मज़ाक कर रहा है, पर इन दो रैसलर्स के मैच को पहले तो सिर्फ इस शो का जबरदस्त मैच कहा जाने वाला था, पर इन्होंने तो उसे साल का सबसे अच्छा मैच बना दिया। इस मैच का धमाल ये रहा कि इन दोनों ने एक दूसरे पर ज़बरदस्त अटैक किए और इसकी वजह से फैंस बहुत उत्साहित थे, जिसने उनको चीयर करना बंद ही नहीं किया। ये वाकई में एक अद्भुत मैच था।
Edited by Staff Editor