#2 एजे स्टाइल्स बनाम जॉन सीना (रॉयल रम्बल)
इस मैच के होने की उम्मीद सबने की थी, और जब वो मुराद पूरी हुई तो हमें एक ऐसा मैच मिला जिसे मैच ऑफ द ईयर कहा जा सकता है। एटीट्यूड एडजस्टमेंट, फिर फिनोमेनल फोरआर्म, उसपर रिंग से एटीट्यूड एडजस्टमेंट जो बाद में काफ क्रशर और फिर फिगर फोर में तब्दील हो गया। रैसलिंग के इतिहास में शायद ही कोई मूव होगी जो इस मैच में इस्तेमाल नहीं हुई होगी। हर तरीके से इन दोनों ने एक दूसरे को हराने की कोशिश की, और इसकी वजह से हमारे जैसे फैंस को कुछ ऐसे मूव्स और एक ऐसा मैच देखने को मिला जिसने सबको कुर्सियों के किनारे पर रखा, और हमने कई बार अपने सिर पकड़े या मुंह खुला ही रह गया। आखिरकार इस मैच को जॉन सीना ने जीता और फैंस ने उनका अभिवादन किया।
Edited by Staff Editor