#1 टाइलर बेट बनाम पीट डन (NXT टेकओवर: शिकागो)
Ad
इस लिस्ट में सबसे ऊपर इस मैच को देखकर सभी को हैरानी हो रही होगी। ऐसा कभी कभार ही होता है जब कोई नया टूर्नामेंट, मुख्य टूर्नामेंट के आगे निकल जाए।
इस मैच की शुरुआत तकनीकी मूव्स से हुई और थोड़ी धीमी रही। दोनों रैसलर्स ने कई मूव्स के साथ साथ कई होल्ड्स और मूव्स आजमाएं। मैच में दोनों स्टार्स ने पकड़ बनाने की कोशिश की जिस दौरान उन्होंने एक दूसरे के मूव को काउंटर किया। अंत मे पेटे ड्यून की जीत हुई।
ये मैच एक क्लासिक मैच था जिसे दर्शक शायद ही कभी भूल पाएंगे।
लेखक: केसर ऑगस्टस, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor