#6 ब्रॉक लैसनर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम रोमन रेंस बनाम समोआ जो (समरस्लैम)
समरस्लैम पीपीवी के पहले समोआ जो, लैसनर से अपना रीमैच क्लॉज़लेने पहुंच गए। इसके साथ साथ रोमन रेन्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भी ख़िताब जीतने की इच्छा जताई। इसलिए इस मैच को फैटल फ़ोर वे मैच में बदला गया।
इस मैच में ब्रॉक लैसनर का यूनिवर्सल चैंपियनशिप दांव पर थी और पॉल हेमन के इसे लैसनर के खिलाफ साजिश बताई। उन्होंने ये भी कहा कि अगर समरस्लैम पर लैसनर की हार हुई तो लैसनर और पॉल हेमन दोनों कंपनी छोड़ देंगे।
मैच में सभी स्टार्स के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने मिला। जहां समोआ जो ने बीस्ट को कोकिना क्लच में पकड़ा तो वहीं रोमन रेन्स ने स्पीयर देते हुए बीस्ट को बैरिकेड पर दे मारा। इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने लैसनर को आनाउंस टेबल पर पावरस्लैम देते हुए ढेर कर डाला।
ब्रॉन स्ट्रोमैन मैच के स्टार रहे और उन्होंने बाकी सभी स्टार्स पर अपना दम दिखाया। जब रोमन रेन्स अपने खतरनाक स्पीयर और सुपरमैन पंचेस से सभी पर हमला किये जा रहे थे तब लैसनर ने लौटते हुए रेन्स को F5 से ढेर किया और पिन करते हुए अपना ख़िताब बचाया। भले ही यहां पर स्ट्रोमैन की जीत न हुई हो लेकिन वो ही इस मैच के स्टार साबित हुए। पहली बार ऐसा लगा कोई बीस्ट पर लगाम लगा सकता है।