#5 ब्रॉक लैसनर बनाम एजे स्टाइल्स (सर्वाइवर सीरीज)
WWE ब्रॉक लैसनर को मजबूत दिखाने की भरपूर कोशिश कर रही है। बड़े-बड़े मैचेस में लैसनर की जीत से लैसनर के स्तर में बढ़ोतरी हो रही थी। सभी बड़े रैसलर्स को हराकर उनका मुकाबला सर्वाइवर सीरीज के लिए स्मैकडाउन के चैंपियन एजे स्टाइल्स से तय हुआ।
काफी समय बाद ये ऐसा मौका था जहां लैसनर का सामना इतने दमदार स्टार से हो रहा हो। इस मैच के बिल्ड अप के लिए ज्यादा समय नहीं था लेकिन मैच में दोनों रैसलर्स ने मिलकर बेहतरीन शो दिया।
लैसनर ने मैच के शुरू से ही पकड़ बना ली और स्टाइल्स पर जमकर हमला किया। लेकिन फिर स्टाइल्स ने भी वापसी की और लैसनर पर हमला शुरू कर दिया। मैच के अंत मे ब्रॉक लैसनर ने अपने खतरनाक F5 देते हुए मैच में जीत दर्ज की।
ये मैच लैसनर के बेहतरिन मैचों में से एक था क्योंकि यहां पर स्टाइल्स ने लैसनर को उनकी सीमाओं तक खींचा।