#3 अलिस्टर ब्लैक बनाम वेलवेटीन ड्रीम (NXT टेकओवर: वॉर गेम्स)
Ad
सर्वाइवर सीरीज पर हुए इस मैच से हमे काफी उम्मीदें थी और अच्छी बात ये है कि मैच हमारी उम्मीदों पर खरा उतरा। घंटी बजने के पहले ही वेलवेटीन ड्रीम ने अलिस्टर ब्लैक पर हमला कर दिया और अपनी इच्छा जाहिर कर दी।
दोनों के बीच एक बेहतरीन मुकाबला देखने मिला जिसमें थोड़े थोड़े समय के बीच दोनों रैसलर्स एक दूसरे पर हावी थे।
मैच के आखिरी क्षणों में अलिस्टर ब्लैक ने वेलवेटीन ड्रीम को रस्सियों के सहारे बांधकर ब्लैक मास की मदद से पिन करते हुए जीत दर्ज की। मैच के अंत मे अलिस्टर ब्लैक ने वेलवेटीन ड्रीम के प्रति सम्मान दिखाकर सभी का दिल जीत लिया।
Edited by Staff Editor