रैसलिंग वर्ल्ड के लिए अप्रैल माह काफी असाधारण रहा। इस महीने में हमें ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेन्स समेत कुछ भयावह मुकाबलों के साथ-साथ कुछ अच्छे मुकाबले भी देखने मिले। इसी महीने में हमें महज तीन हफ्ते के भीतर एनएक्सटी टेकओवर, रैसलमेनिया, ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल जैसे इवेंट देखने को मिले। तो आइए बात करते है पांच शानदार मुकाबलो की जो हमें अप्रैल माह में देखने को मिले।
#5 एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा (ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल)
रैसलमेनिया में कई मैच काफी निराशाजनक साबित हुए। लेकिन यह मुकाबला काफी शानदार रहा। कुछ हफ्ते पहले एजे स्टाइल्स को झटके पर झटका देकर शिंस्के नाकामुरा हील में परिवर्तित हो गए। ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच में एजे स्टाइल्स के पास अपना एग्रेशन दिखाने और इसको खत्म करने का मौका था। हील टर्न के साथ-साथ इस फिउडमें नई उर्जा देखने को मिली और इस वजह से दोनों सुपरस्टार एक-दूसरे के खिलाफ अपनी प्रतिद्वंदिता जारी रखेंगे।
#4 एजे स्टाइल्स बनाम डेनियल ब्रायन (स्मैकडाउन, 10 अप्रैल)
इनके बीच हुआ यह मुकाबला एक टीजर की तरह था और आने वाले समय में ऐसे ही मुकाबले इन दोनों के बीच देखने को मिल सकते हैं। विश्व के दो शानदार इन-रिंग प्रतिस्पर्धियों ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। अगर इस मैच को इन दोनों के बीच दुश्मनी को आगे बढ़ाने के लिए रखा गया था तो यह काफी हद तक सफल हुआ और सुपरस्टार शेकअप के बाद भी इन दोनों को ब्लू ब्रांड से अलग नहीं किया गया। इसके मद्देनजर भविष्य में हमें इनके बीच मुकाबले जरुर देखने को मिल सकता है।
#3 सैथ रॉलिंस बनाम फिन बैलर बनाम समोआ जो बनाम द मिज (ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल)
अगर लैडर मैच की बात करें तो यह मुकाबला काफी साधारण था। यह मुकाबला अन्य लैडर मैचों की तरह उतना करीबी मुकाबला नहीं हुआ लेकिन इसके बाद भी यह मैच काफी शानदार रहा। फिन बैलर इस मैच के स्टार रहे। इस मुकाबले को जीतने के वे बेहद करीब थे, लेकिन सैथ रॉलिंस ने अंतिम समय में उन्हें विजेता बनने से रोक दिया और इनके नाक के नीचे से इस मुकाबले को जीत गए। इस तरह इस मैच का बेहद नाटकीय तरीके से अंत हुआ।
#2 असुका बनाम शार्लेट (रैसलमेनिया 34)
जब भी कोई इस मैच की बात करेगा उसे यह लगेगा कि अगर उन्हें कुछ और वक्त मिलता इस मुकाबले का अंत नाटकीय तरीके से देखने को मिल सकता था। इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता की असुका का विजय रथ काफी बेकार तरीके से रुका। इसके बाद भी दोनों ने अपने समर्थको को निराश नहीं किया और रैसलमेनिया के इतिहास में हमें अबतक का शानदार विमेंस मैच देखने को मिला। खासकर शार्लेट की एंट्री हमेशा सबको याद रहेगी।
#1 कर्ट एंगल और रोंडा राउजी बनाम ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन (रैसलमेनिया 34)
कुछ लोग इस मुकाबले को औसत दर्जे का भी नहीं आंक रहे थे। लेकिन इसके विपरीत यह मुकाबला काफी शानदार हुआ। ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन इस मैच में काफी बेहतर दिखाई दिए, रोंडा राउजी भी इस मुकाबले में स्टार की तरह दिखाई दीं। इन सभी में कर्ट एंगल सबसे कमजोर कड़ी माने जा रहे थे लेकिन उन्होंने भी उम्मीद से परे प्रदर्शन किया। भले ही यह मैच पूरी तरह से पहले ही सेट था लेकिन इसके बाद इस मुकाबले को देखकर दर्शकों का काफी मनोरंजन हुआ। उम्मीद के मुताबिक़ इस मुकाबले में रोंडा राउजी ने स्टेफनी मैकमैहन को टैप किया। लेखक - कैसर ऑगस्टस, अनुवादक - तनिष्क सिंह तोमर