एक या दो खराब मूव WWE में किसी मैच को बना या बिगाड़ सकता है। एक बुरा फिनिशर किसी बेहतरीन मैच को नीरस बना सकता है।
WWE में हमें कई बोरिंग मूव्स देखने को मिले हैं। यह लिस्ट साल-दर-साल बदलती रहती है लेकिन कुछ मूव्स हर साल इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब होते हैं। आइए नजर डालते हैं WWE के उन मौजूदा मूव्स पर :
# 10 बैली टू बैली (बेली)
अगर हमें WWE रोस्टर का सबसे साधारण और उबाऊ फिनिशर चुनना होगा, तो हम बेली का ही नाम लेंगे। लोग इससे ज्यादा प्रभावशाली और बेहतर सुप्लेक्स पर किक-आउट कर देते हैं, इसलिए यह यकीन करना बहुत मुश्किल है कि बेली का सुप्लेक्स इतना शक्तिशाली है।
इसके अलावा बेली को इतना पीछे धकेल दिया जा चुका है कि अब इस मूव में पहले जैसी बात भी नहीं रही।
#9 डीडीटी (एलेक्सा ब्लिस)
एक फिनिशर के रूप में डीडीटी का मानो पुनर्जन्म हुआ है। बॉबी रूड और एंड्राडे सिएन अल्मास के संस्करण बेहतरीन हैं।डीन एम्ब्रोज़ का संस्करण काम चलाने लायक है जबकि एलेक्सा ब्लिस का डीडीटी सबसे बुरा है।
धीरे से दिया जाने वाला यह डीडीटी काफी साधारण लगता है। इस साल हमने इस मूव को ज्यादा नहीं देखा है वरना इस लिस्ट में और ऊपर होती।
#8 सुसाइड डाइव
हर कोई आजकल सुसाइड डाइव करने लगा है। यह मुव अब पहले की तरह स्पेशल नहीं रहा। पहले अंडरटेकर हमें टॉप रोप से अपनी डाइव से लुभाया करते थे। लेकिन अब यह कॉमर्शियल ब्रैक में जाने का जरिया बन चुका हैं।
इसका प्रभाव ना के बराबर है।यह मुव सैथ रॉलिंस का सबसे कमजोर हथियार। मौजूदा रोस्टर में सिर्फ एंबर मून इस मूव को निपुणता से करती हैं।
#7 कॉर्नर क्लोथ्सलाइन (रोमन रेंस)
इसमें रोमन का कोई दोष नहीं है। WWE का लगातार अपने कैमरे को एक क्लोथ्सलाइन से दूसरे क्लोथ्सलाइन पर कांटना काफी चिड़चिड़ा और अनावश्यक है।
इस मूव में रोमन के कंधे का प्रभाव ना के बराबर होता है। उनके प्रतिद्वंदी इस मू्व को बेहतरीन तरीके से बचाते हैं लेकिन फिर भी इसपर यकीन कर पाना मुश्किल होता है। खासकर तब जब WWE इस मूव को नजदीक से अनगिनत बार दिखाती रहती है।
#6 वर्टिकल सुप्लेक्स (बॉबी लैश्ले)
WWE में वापसी करने के बाद बॉबी लैश्ले के लिए कुछ भी सही नहीं जा रहा हैं। वह फिलहाल सेमी जैन के साथ फ्युड कर रहे हैं और इस फ्युड को साल के सबसे बड़ी फ्युड का तमगा भी मिल चुका हैं।
लैश्ले का फिनिशर भी उनके वापसी की तरह उम्मीदों पर खरा उतरने में असफल रहा है। उनका स्पीयर शानदार है लेकिन रोमन रेंस की वजह से इसके इस्तेमाल पर शायद रोक लगा दी गई है। इसलिए वह आजकल एक मामूली सुप्लेक्स को अपने फिनिशर के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं जिसे कुछ सेकंड के लिए रोक दिया जाता है।
#5 विमेंस राइट (लेसी एवंस)
लेसी एवंस ने NXT में अपने इन-रिंग काम में काफी सुधार किया है लेकिन उनका फिनिशर काफी बेकार है। एक मुक्के से अपने प्रतिद्वंदियों पर फतेह पाना काफी हास्यास्पद है। हम आशा करते हैं कि वह जल्द ही अपना फिनिशर बदलेंगी।
#4 सुपरकिक (कार्मेला)
सुपरकिक शॉन माइकल्स केे स्वीट चिन म्यूजिक के दिनों से आज काफी नीचे गिर चुका है। सुसाइड डाइव की तरह यह मूव भी हर कोई करने लगा है।
लेकिन इस मूव को सबसे बुरी तरह से करती है - कार्मेला। उनके सारे सुपरकिक्स भद्दे लगते हैं। यह हालत है स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियंस की।
#3 सुपरमैन पंच (रोमन रेंस)
रोमन रेंस एक विचित्र सुपरस्टार हैं। इन-रिंग काम में उनका विकास अतुल्यनीय हैं लेकिन यह साल उनके लिए अच्छा नहीं जा रहा है।
उनके मैच की सबसे बुरी बात होती हैं एक दर्जन सुपरमैन पंच। इस मूव का अत्याधिक इस्तेमाल कर रेंस ने इसे मेन रोस्टर के सबसे कमजोर सिग्नेचर मूव में तब्दील कर दिया हैं।
#2 जर्मन सुप्लेक्स (ब्रॉक लैसनर)
सुप्लेक्स सिटी पहले काफी मजेदार हुआ करती थी। लेकिन लैसनर ने इस मूव का इस्तेमाल हद से ज्यादा कर लिया है। एजे स्टाइल्स और गोल्डबर्ग को छोड़कर पिछले दो-तीन साल में लैसनर के मैच बिल्कुल एक जैसे ही लगते हैं।
लैसनर के मैच कुछ इस तरह के होते हैं- आना, कुछ मूव्स बेचना, दस मिनट तक जर्मन सुप्लेक्स देना, चले जाना। इस फॉर्मूले ने रॉ के मेन इवेंट सीन का दम घोंटकर रख दिया हैं और यह जितनी जल्दी खत्म हो सके, उतना अच्छा होगा।
#1 रोल-अप पिन
रोलअप पिन या रोलअप आॅफ डूम मैच की पेस को पूरी तरह से बर्बाद कर देता है। यह 50/50 बुकिंग का ही नतीजा है कि आजकल हमें यह मूव हर हफ्ते देखने को मिल जाता है।
यह WWE की आलस से भरी बुकिंग फॉर्मूले को दर्शाता है। यह मूव ना सिर्फ हीट पाने का सबसे अच्छा तरीका है बल्कि इससे किसी बिन मतलब की फ्युड लंबा खिंचा जा सकता है। इस मूव को बैन कर दिया जाता तो अच्छा होता।
लेखक - सीज़र अगस्तस, अनुवादक- संजय दत्ता