#2 जर्मन सुप्लेक्स (ब्रॉक लैसनर)
Ad
Ad
सुप्लेक्स सिटी पहले काफी मजेदार हुआ करती थी। लेकिन लैसनर ने इस मूव का इस्तेमाल हद से ज्यादा कर लिया है। एजे स्टाइल्स और गोल्डबर्ग को छोड़कर पिछले दो-तीन साल में लैसनर के मैच बिल्कुल एक जैसे ही लगते हैं।
लैसनर के मैच कुछ इस तरह के होते हैं- आना, कुछ मूव्स बेचना, दस मिनट तक जर्मन सुप्लेक्स देना, चले जाना। इस फॉर्मूले ने रॉ के मेन इवेंट सीन का दम घोंटकर रख दिया हैं और यह जितनी जल्दी खत्म हो सके, उतना अच्छा होगा।
Edited by Staff Editor