WWE अपने सुपरस्टार्स को अलग अलग मूव्स के साथ रिंग में उतारती है। फैंस ने रिंग में स्पीयर, पैडग्री, चोकस्लैम, सुपलेक्स , एए, एफ5 और पावरबॉम्ब जैसे कई जबरदस्त मूव देखे हैं जिससे रैसलर्स की जीता होती है। कुछ सबमिशन मूव्स ऐसे भी है जिससे विरोधी सुपरस्टार पस्त हो जाता है। पीजी एरा में शार्प शूटर का जीत के लिए ज्यादा इस्तेमाल होता था जबकि रिक फ्लेयर ने अपनी कई सारी जीत फिगर फॉर मूव्स से अपने नाम की है। कर्ट एंगल जैसे अपना एंगल लॉक लगाते थे उसमें भी कई दिग्गजों ने टैप आउट किया है। अब WWE ने कुछ ऐसे खतरनाक सबमिशन मूव्स की लिस्ट जारी की है जो रैसलर्स के लिए जोरदार साबित हुए है। इस लिस्ट में बैकी लिंच का डिस-आर्म-हर, कर्ट एंगल का एंगल लॉक, शायना बेजलर का किरिफुडा क्लच,जॉनी गार्गानो का गार्गानो एस्केप, समोआ जो का कोकिन क्लच,शार्लेट फ्लेयर का फिगर ऐट लैगलॉक, डेनियल ब्रायन का यैस लॉक , असुका का असुका लॉक, WWE चैंपियन का कार्फ क्रशर और रोंडा राउजी का आर्म बार शामिल है। रैसलमेनिया में रोंडा राउजी ने ट्रिपल एच को आर्मबार दिया था, जबकि स्टेफनी को आर्मबार देकर जीत दर्ज की थी। वहीं रॉ के एपिसोड में एक बार फिर से आर्मबार देकर रोंडा ने स्टेफनी का हाथ तोड़ दिया था। सर्वाइवर सीरीज में एजे स्टाइल्स ने ब्रॉक को कार्फ क्रशन लगाया था जिसमें उनकी हालत काफी बुरी हो गई थी। WWE ने इस लिस्ट में NXT के सुपरस्टार्स के मूव्स भी शामिल किए है। अब जब डेनियल ब्रायन की वापसी रिंग में हो गई है तो फैंस को अब उनके हर मैच में यैस लॉक जरुर देखने को मिलेगा। कुछ दिन पहले हुई रैसलमेनिया 34 में दिग्गज कर्ट एंगल ने जीत के लिए ट्रिपल एच को एंगल लॉक लगाया था। खैर, WWE अक्सर अपने मूव्स, अपने सुपरस्टार्स और कई मुद्दों को लेकर लिस्ट जारी करती रहती है। फिलहाल, अब उनकी निगाहें 27 अप्रैल को होने वाली ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर है जिसमें सात चैंपियनशिप मैच के साथ साथ ट्रिपल एच और जॉन सीना के अलवा अंडरटेकर और रुसेव का कास्केट मैच होने वाला है।