प्रोफेशनल रैसलिंग में WWE एक बड़ा नाम है। एक प्रोफेशनल रैसलर WWE में काम करने का सपना देखता है। रैसलर को यह अच्छी तरह से पता है कि WWE में वह एक सफल रैसलर बन सकता है और प्रोफेशल रैसलिंग में अपना नाम कमा सकता है। पिछले कई सालों से WWE अपनी शानदार ब्रांडिंग कर रहा है। WWE स्टोरीलाइन से लेकर सुपरस्टार्स का चयन इस तरह से करता है ताकि फैंस उनकी ओर आकर्षित हो।
साल 2018 को खत्म में अब बस 3 महीने ही बाकी है। WWE के लिए यह काफी शानदार रहा है। इस साल हमें कई शानदार और चौंकाने वाली चीजें देखने को मिली है लेकिन इन सब के बीच हमें WWE में कई विवादित चीजें भी देखने को मिली है। इसी कड़ी में हम बात करेंगे साल 2018 में WWE की 4 सबसे विवादित चीजों पर।
ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर विमेंस और सैमी जेन का बैन होना
1 / 4
NEXT
Published 04 Sep 2018, 16:00 IST