प्रोफेशनल रैसलिंग में WWE एक बड़ा नाम है। एक प्रोफेशनल रैसलर WWE में काम करने का सपना देखता है। रैसलर को यह अच्छी तरह से पता है कि WWE में वह एक सफल रैसलर बन सकता है और प्रोफेशल रैसलिंग में अपना नाम कमा सकता है। पिछले कई सालों से WWE अपनी शानदार ब्रांडिंग कर रहा है। WWE स्टोरीलाइन से लेकर सुपरस्टार्स का चयन इस तरह से करता है ताकि फैंस उनकी ओर आकर्षित हो। साल 2018 को खत्म में अब बस 3 महीने ही बाकी है। WWE के लिए यह काफी शानदार रहा है। इस साल हमें कई शानदार और चौंकाने वाली चीजें देखने को मिली है लेकिन इन सब के बीच हमें WWE में कई विवादित चीजें भी देखने को मिली है। इसी कड़ी में हम बात करेंगे साल 2018 में WWE की 4 सबसे विवादित चीजों पर।
ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर विमेंस और सैमी जेन का बैन होना
ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल WWE के लिए एक बड़ी डील था। सऊदी अरब में WWE का यह पहला इवेंट था लेकिन दुर्भाग्य से इस इवेंट में विमेंस रैसलर्स इसका हिस्सा नहीं बन पाईं। सऊदी अरब में महिलाओं को लेकर सख्त कानून के चलते WWE के इस इवेंट में विमेंस रैसलर इसका हिस्सा नहीं बन पाईं। इसके अलावा इस पीपीवी में सैमी जेन भी नज़र नहीं आए जिसका कारण यह था कि सैमी जेन सीरियन-कनैडियन WWE सुपरस्टार हैं और सीरिया और सऊदी अरब के बीच रिश्तें कुछ खास नहीं हैं।
एंजो अमोरे पर रेप का झूठा आरोप
2017 के आखिर में एंजो अमोरे 205 लाइव के टॉप सुपरस्टार थे और साथ में क्रूज़वेट चैंपियन लेकिन कुछ हफ्तों बाद कंपनी ने उन्हें निकाल दिया। कंपनी से उनको निकाले जाने की वजह यह थी कि एक महिला ने सोशल मीडिया के जरिए एंजो अमोरे पर रेप का आरोप लगाया था जिसके बाद कंपनी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया था। हालांकि पुलिस के जब इस मामले की जांच की तो एंजो पर किसी भी तरह के आरोप साबित नहीं हुए और उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर दिया लेकिन कंपनी ने उनका सस्पेंशन खत्म नहीं किया।
फैबुलस मूलह रैसलमेनिया बैटल रॉयल
फैबुलस मूलह लगभग 3 दशक तक WWE विमेंस चैंपियन रही हैं। प्रोफेशनल रैसलिंग में उन्होंने एक अलग ही मुकाम हासिल किया। रैसलमेनिया 34 में WWE विमेंस बैटल रॉयल को द फैबुलस मूलह बैटल रॉयल के नाम से लाने वाला था लेकिन आखिरी समय में WWE ने विमेंस बैटल रॉयल को रैसलमेनिया विमेंस बैटल रॉयल कर दिया गया। WWE के इस फैसले से फैंस काफी हैरान थे। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बातें समाने आई कि मूलह का जीवन काफी विवादों से भरा था ऐसे में WWE ने बैटल रॉयल से उनका नाम हटा दिया।
WWE हॉल ऑफ फेम में हल्फ होगन की फिर से वापसी
इसमें कोई शक नहीं है कि हल्क होगन WWE के सभी समय के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। WWE को आगे ले जाने में उनका काफी योगदान रहा है। लेकिन साल 2015 में उनका एक विवादित ऑडियो ऑनलाइन हालांकि 3 साल बाद होगन की एक बार फिर से कंपनी से हॉल ऑफ फेम में वापसी हुई। उनकी वापसी ने पूरे WWE यूनिवर्स को हैरान कर दिया। लेखक: थॉमस लोउसन अनुवादक: अंकित कुमार