एंजो अमोरे पर रेप का झूठा आरोप
2017 के आखिर में एंजो अमोरे 205 लाइव के टॉप सुपरस्टार थे और साथ में क्रूज़वेट चैंपियन लेकिन कुछ हफ्तों बाद कंपनी ने उन्हें निकाल दिया। कंपनी से उनको निकाले जाने की वजह यह थी कि एक महिला ने सोशल मीडिया के जरिए एंजो अमोरे पर रेप का आरोप लगाया था जिसके बाद कंपनी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया था। हालांकि पुलिस के जब इस मामले की जांच की तो एंजो पर किसी भी तरह के आरोप साबित नहीं हुए और उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर दिया लेकिन कंपनी ने उनका सस्पेंशन खत्म नहीं किया।
Edited by Staff Editor