WWE हॉल ऑफ फेम में हल्फ होगन की फिर से वापसी
इसमें कोई शक नहीं है कि हल्क होगन WWE के सभी समय के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। WWE को आगे ले जाने में उनका काफी योगदान रहा है। लेकिन साल 2015 में उनका एक विवादित ऑडियो ऑनलाइन हालांकि 3 साल बाद होगन की एक बार फिर से कंपनी से हॉल ऑफ फेम में वापसी हुई। उनकी वापसी ने पूरे WWE यूनिवर्स को हैरान कर दिया। लेखक: थॉमस लोउसन अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor