मौजूदा समय में WWE के 4 सबसे अच्छे हील रैसलर्स
WWE में हील रैसलर्स का होना काफी जरूरी है। बिना हील रैसलर के फेस रैसलर किसपर हमला करेंगे? एक ताकतवर हील के पास काफी खूबियां होती हैं। उन्हें अपनी खूबियों को सभी के सामने दिखाना होता है तभी उन्हें सफलता मिलती है।एक हील को हमेशा माइक पर अच्छा होने की जरूरत नहीं होती, लेकिन माइक स्किल्स से वे लोगों से नफरत पैदा कर सकते हैं। आइए जानें आज के समय में WWE के सबसे अच्छे हील रैसलर्स के बारे में-
#1 टॉमासो सिएम्पा
टॉमासो सिएम्पा इस समय NXT के सबसे अच्छे हील रैसलर हैं। इस साल की शुरुआत में चोट से अपनी वापसी करने के बाद से ही वह एक हील का किरदार निभा रहे हैं।
NXT टेकओवर में इनकी वापसी के बाद से ही हमें सिएम्पा और गार्गानो के बीच अच्छी दुश्मनी देखने को मिल रही है। इनकी सभी चीजें इनको एक अच्छा हील बनाती हैं और वह इस समय सबसे ज्यादा नफरत किये जाने वाले सुपरस्टार्स में से एक हैं।