मौजूदा समय में WWE के 4 सबसे अच्छे हील रैसलर्स

Tommaso Ciampa

WWE में हील रैसलर्स का होना काफी जरूरी है। बिना हील रैसलर के फेस रैसलर किसपर हमला करेंगे? एक ताकतवर हील के पास काफी खूबियां होती हैं। उन्हें अपनी खूबियों को सभी के सामने दिखाना होता है तभी उन्हें सफलता मिलती है। एक हील को हमेशा माइक पर अच्छा होने की जरूरत नहीं होती, लेकिन माइक स्किल्स से वे लोगों से नफरत पैदा कर सकते हैं। आइए जानें आज के समय में WWE के सबसे अच्छे हील रैसलर्स के बारे में-

#1 टॉमासो सिएम्पा

टॉमासो सिएम्पा इस समय NXT के सबसे अच्छे हील रैसलर हैं। इस साल की शुरुआत में चोट से अपनी वापसी करने के बाद से ही वह एक हील का किरदार निभा रहे हैं। NXT टेकओवर में इनकी वापसी के बाद से ही हमें सिएम्पा और गार्गानो के बीच अच्छी दुश्मनी देखने को मिल रही है। इनकी सभी चीजें इनको एक अच्छा हील बनाती हैं और वह इस समय सबसे ज्यादा नफरत किये जाने वाले सुपरस्टार्स में से एक हैं।

#2 समोआ जो

Samoa Joe

मेन रोस्टर में आने के बाद से ही समोआ जो टॉप कार्ड में हैं। उन्होंने WWE के कुछ शानदार रैसलर्स के साथ मिलकर कई अच्छे मुकाबले दिए हैं और हाल ही में वह स्मैकडाउन के सबसे अच्छे हील रैसलर में से एक भी बन चुके हैं। समोआ जो को चैंपियनशिप जीतने के कई मौके दिए गए। पिछले साल लैसनर के साथ दुश्मनी में जुड़ने के बाद उन्होंने एक शानदार मैच दिया और अब वह एजे स्टाइल्स के साथ दुश्मनी में हैं और ये दुश्मनी इस समय स्मैकडाउन की सबसे अच्छी दुश्मनी बन चुकी है।

#3 द मिज़

The Miz

द मिज़ हमेशा से ही एक अच्छे हील रैसलर रहे हैं और अभी भी वह अपना काम अच्छे से कर रहे हैं। डॉल्फ जिगलर के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चली इनकी दुश्मनी ने इस चैंपियनशिप को और भी बड़ा बनाया और इस समय डेनियल ब्रायन उनकी दुश्मनी स्मैकडाउन की दूसरी सबसे अच्छी दुश्मनी है। मिज़ हमेशा से ही अपना काम अच्छे से करते आ रहे हैं इनकी माइक स्किल्स भी काफी अच्छी है।

#4 रैंडी ऑर्टन

Randy Orton

एक्सट्रीम रूल्स में अपनी वापसी करने के बाद से ही हमें एक अलग तरह के रैंडी ऑर्टन दिख रहे हैं जो पहले के मुकाबले काफी अच्छे हैं। उन्होंने सबसे पहले जैफ हार्डी पर हमला करके अपना हील टर्न किया। जिस तरह के रैंडी ऑर्टन हमें दिख रहे हैं उस तरह के ऑर्टन का इंतजार फैंस काफी लंबे समय से कर रहे थे और सबसे शानदार बात यह है कि ऑर्टन अपने विरोधी पर बार-बार हमला कर रहे हैं जो कि उन्हें और भी ताकतवर बना रहा है। लेखक- जोसेफ पैसचल अनुवादक- ईशान शर्मा