#2 समोआ जो
मेन रोस्टर में आने के बाद से ही समोआ जो टॉप कार्ड में हैं। उन्होंने WWE के कुछ शानदार रैसलर्स के साथ मिलकर कई अच्छे मुकाबले दिए हैं और हाल ही में वह स्मैकडाउन के सबसे अच्छे हील रैसलर में से एक भी बन चुके हैं। समोआ जो को चैंपियनशिप जीतने के कई मौके दिए गए। पिछले साल लैसनर के साथ दुश्मनी में जुड़ने के बाद उन्होंने एक शानदार मैच दिया और अब वह एजे स्टाइल्स के साथ दुश्मनी में हैं और ये दुश्मनी इस समय स्मैकडाउन की सबसे अच्छी दुश्मनी बन चुकी है।
Edited by Staff Editor