नाकामुरा भले ही NXT चैंपियन हो लेकिन फैंस उन्हें WWE के मेन रोस्टर में देखना चाहते है। नाकामुरा ने अपना करियर न्यू जापान प्रो रेस्लिंग में बनाया है, इस दौरान उन्होंने कई महान रैसलर्स के खिलाफ लड़ाई की है और अपने आप को साबित किया है। हालांकि फैंस की माने तो उन्हें WWE में होना चाहिए क्योंकि वो इस कंपनी में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। इन्होंने जापान में बहुत अच्छी छवि बनाई हुई है जिसकी वजह से इनसे कई लोग पेहले से ही वाकिफ हैं।शिंसके एक रेसलमैनिया के मेन इवेंट में परफॉर्म करने की क्षमता रखते हैं । उनको बस एक मौका मिलने की देरी है । इसके बाद वे साबित कर देंगे कि क्यों सब कहते रहते हैं कि वे एक बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं।
Edited by Staff Editor