WWE इतिहास के 5 शानदार ट्रिपल थ्रैट मैच

WWE में अगर कोई ऐसी चीज हैं, जो सबको उत्साहित करती हैं, तो वो हैं ट्रिपल थ्रैट मैच। यह एक ऐसा मैच होता है, जिसमे मैच का नियम अपने आप बदल जाता हैं और इसके साथ ही हमे काफी हार्डकोर मैच देखने को मिलते हैं। ट्रिपल थ्रैट मैच की सबसे बड़ी खासियत यह हैं कि इसमे किसी भी चैम्पियन को काफी मेहनत करनी पड़ती हैं और साथ में काफी पसीना भी बहाना पढ़ता हैं। ट्रिपल थ्रैट मैच में कभी भी डिस क्वालीफिकेशन या काउंट आउट नहीं होता, जिससे चैम्पियन के पास कोई भी फायदा मौजूद नहीं होता और उसके जीतने के चांस भी सिर्फ 33 प्रतिशत ही होता हैं। WWE में आज तक कई ट्रिपल थ्रैट मैच हुए हैं, तो आइये नज़र डालते हैं, 5 बड़े ट्रिपल थ्रैट मुकाबलों पर। 1 द अंडरटेकर Vs द रॉक Vs कर्ट एंगल- वेंजेंस 2002 rock-undertaker-angle-worldofwrestling-1466651165-800 साल 2002 में वेंजेंस में एक बहुत बड़ा मुक़ाबला हुआ, जिसमे आमने सामने थे काफी बड़े सुपरस्टार्स और दांव पर थी WWE चैंपियनशिप। द अंडरटेकर को अपना टाइटल डिफ़ेंड करना था "द पीपल चैम्पियन" द रॉक से और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कर्ट एंगल से। यह मैच कभी भी किसी को निराश नहीं करता। इस मुक़ाबले में तीनों सुपरस्टार्स की ईगो भी टेस्ट हुई, क्योंकि बार-बार तीनों एक दूसरे के फिनिशर्स का इस्तेमाल करते देखे गए। एंगल ने रॉक को रॉक बॉटम दिया, तो अंडरटेकर ने एंगल को एंगल स्लैम दिया और द रॉक ने अंडरटेकर के खिलाफ चॉक स्लैम का इस्तेमाल किया, तो एंगल के खिलाफ एंगल लॉक का इस्तेमाल किया। आखिरकार काफी लंबे चले इस मुक़ाबले को द रॉक ने जीता। उन्होंने कर्ट एंगल को रॉक बॉटम देकर हराया। 2 ब्रॉक लेसनर Vs द बिग शो Vs कर्ट एंगल- वेंजेंस 2003 angle-1466651944-800 साल 2002 में हुआ वेंजेंस में द रॉक और द अंडरटेकर के खिलाफ कर्ट एंगल का चैंपियनशिप के आखिरी ट्रिपल थ्रेट मुक़ाबला नहीं था। उन्होंने एक साल बाद 2003 में एक और ट्रिपल थ्रैट मैच लड़ा। साल 2003 वेंजेंस तक कर्ट एंगल पहले की तरह खलनायक के रूप में नहीं थे, जोकि वो ज़्यादातर समय तक WWE के करियर के दौरान थे। वो अपनी गरदन की सर्जरी के बाद वापसी कर रहे थे, जो उन्हें रैसलमेनिया के समय हुई थी, जब वो ब्रॉक लेसनर से चैंपियनशिप हार गए थे। हालांकि उस मैच के बाद WWE यूनिवर्स और उनके विरोधी ने उनकी काफी प्रशंसा की थी। इस ट्रिपल थ्रेट में एक्शन की कोई कमी नहीं थी। जहां कर्ट एंगल में अमैच्योर स्किल्स थी, तो ब्रॉक लेसनर में खतरनाक शक्ति हैं और बिग शो भी कम खतरनाक नहीं थे। इस मैच के दौरान काफी कुछ यादगार हुआ, जैसे एंगल ने बिग शो को कमेंटेटर टेबल्स पर एंगल लॉक दिया और उसके बाद ब्रॉक लेसनर को रनिंग पावरबॉम्ब दिया। वो एक ऐसा पावरबॉम्ब था कि उसके बाद ऐसा नज़ारा दोबारा देखने को नहीं मिला। क्राउड़ को सबसे ज्यदा मज़ा तब आया, जब एंगल ने लेसनर को पिन करकर अपनी चैंपियनशिप वापस जीती। 3 ट्रिपल एच Vs क्रिस बेनो Vs शॉन माइकल- रैसलमेनिया 20 benoit-1466652896-800 WWE की हिस्ट्री में यह सबसे यादगार मेन इवेंट में से था, जिसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस मैच में ट्रिपल एच ने अपनी चैंपियनशिप डिफ़ेंड की हेटिड राइवल शॉन माइकल और अंडरडॉग क्रिस बेनों के खिलाफ। दुर्भाग्यवश क्रिस बेनो ने आत्महत्या कर ली, जिससे उनकी और WWE की लेगेसी पर दाग लग गया। फिर भी इस मैच को कभी भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। क्रिस बेनो ने इस मैच में अपना सब कुछ दे दिया। जैसे की उनका पूरा करियर रहा, वो पूरा मैच अच्छे से लड़ते थे, लेकिन अंत में वो कभी बड़े मैच नहीं जीत पाते थे। शॉन माइकल भी इस मैच में बदले के इरादे के साथ आए थे और वो भी उसके खिलाफ, जो कभी उनके सबसे अच्छे दोस्त थे, लेकिन कुछ समय पहले उनकी दुश्मनी शुरू हो गई थी। हालांकि यह मैच काफी लंबा चला और काफी हार्डकोर भी था, ,लेकिन अंत में ट्रिपल एच रिंग के बीच में क्रिप्लर क्रॉसफेस में फंसे थे और उनके पास टैप करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था। इसी वजह से क्रिस बेनो अपने करियर में पहली बार WWE वर्ल्ड हेविवेट चैम्पियन बने। इसके बाद बेनो ने अपने दोस्त एडी गुरेरो के साथ सेलिब्रेट किया। गुरेरो उस समय खुद ही WWE चैम्पियन थे। 4 एज Vs ट्रिपल एच Vs जैफ हार्डी- आर्मागेडन 2008 edge-vs-triple-h-vs-jeff-hardy-wwe-championship-match-armageddon-2008-full-length-match-620x350-1466653497-800 साल 2008 में आर्मागेडन में चैम्पियन एज का सामना हुआ ट्रिपल एच और जैफ हार्डी। ट्रिपल एच काफी समय से मेन इवेंट का हिस्सा रहे हैं, तो वही जैफ हार्डी और एज अपने करियर की शुरुआत में ही मेन इवेंट में नज़र आने लगे। यह मैच काफी विवादित था। जैफ हार्डी के साथ भी वही कहानी थी, जोकि क्रिस बेनो के साथ थी कि वो कई बार चैम्पियन बनने के पास आए लेकिन कभी जीत नहीं पाए। इस मैच से उनका चैंपियनशिप का सूखा खत्म हुआ। हालांकि उन्हें कमेंटेटर टेबलेस पर स्पियर मिला, फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और ट्रिपल एच और एज का डट कर सामना किया और अपने दोनों विरोधियों को स्वांटन बॉम्ब दिया और अंत में एज को पिन करकर इतिहास रचा और आखिरकार WWE चैम्पियन बने। 5 ब्रॉक लेसनर Vs जॉन सीना Vs सैथ रोलिन्स- रॉयल रंबल 2015 rollinscenalesnar-1466653856-800 क्या होगा जब आमने सामने होंगे WWE के सबसे डोमिनेंट सुपरस्टार और WWE के मॉडर्न एरा के सबसे प्रोफाइलिक सुपरस्टार और WWE के फ्युचर? आपको मिलेगा साल का सबसे अच्छा मुक़ाबला। यह किसी ड्रीम मैच से कम नहीं था, जिसमे आमने सामने थे ब्रॉक लेसनर Vs जॉन सीना Vs सैथ रोलिन्स वो भी चैंपियनशिप के लिए रॉयल रंबल में। इस मैच में ब्रॉक लेसनर थे, जोकि अंडरटेकर की स्ट्रीक तोड़कर आ रहे थे और उनके सामने थे जॉन सीना जोकि 16 बार WWE चैम्पियन बनने के करीब थे। इसके अलावा वो लेसनर से समरस्लैम में मिली एक तरफा हार का बदला भी लेना चाहते थे। इस मैच में एक और सुपरस्टार शामिल थे, वो थे मनी इन द बैंक विनर सैथ रोलिन्स। सैथ रोलिन्स ने खुद को एक अच्छे सुपरस्टार के रूप में पेश कर चुके थे और उसके साथ ही वो एमआईटीबी ब्रीफ़केस के विनर भी हैं, जिससे उनके पास उसी रात चैम्पियन बनने के दो मौके थे। हालांकि लक लेसनर के साथ था, लेकिन इसमे एक्शन की कोई कमी नहीं थी। जॉन सीना ने इस मैच में 3 AA दिए, इसके अलावा रोलिन्स ने उन्हें टेबल के ऊपर फ्लाइंग एलबों दिया, जिससे लेसनर 5 मिनट के लिए हिल गए थे, इसके अलावा इस मैच में सुपलेक्स भी देखने को मिले। इन सबके बाद लेसनर ने रोलिन्स को F5 दिया और अपनी चैंपियनशिप डिफ़ेंड किया। रोलिन्स ने उस रात अपना ब्रीफ़केस कैशइन नहीं किया। लेखक- क्विन, अनुवादक- मयंक महता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications