WWE में अगर कोई ऐसी चीज हैं, जो सबको उत्साहित करती हैं, तो वो हैं ट्रिपल थ्रैट मैच। यह एक ऐसा मैच होता है, जिसमे मैच का नियम अपने आप बदल जाता हैं और इसके साथ ही हमे काफी हार्डकोर मैच देखने को मिलते हैं। ट्रिपल थ्रैट मैच की सबसे बड़ी खासियत यह हैं कि इसमे किसी भी चैम्पियन को काफी मेहनत करनी पड़ती हैं और साथ में काफी पसीना भी बहाना पढ़ता हैं।
ट्रिपल थ्रैट मैच में कभी भी डिस क्वालीफिकेशन या काउंट आउट नहीं होता, जिससे चैम्पियन के पास कोई भी फायदा मौजूद नहीं होता और उसके जीतने के चांस भी सिर्फ 33 प्रतिशत ही होता हैं। WWE में आज तक कई ट्रिपल थ्रैट मैच हुए हैं, तो आइये नज़र डालते हैं, 5 बड़े ट्रिपल थ्रैट मुकाबलों पर।
Published 24 Jun 2016, 18:17 IST