WWE इतिहास के 5 शानदार ट्रिपल थ्रैट मैच

2 ब्रॉक लेसनर Vs द बिग शो Vs कर्ट एंगल- वेंजेंस 2003
angle-1466651944-800

साल 2002 में हुआ वेंजेंस में द रॉक और द अंडरटेकर के खिलाफ कर्ट एंगल का चैंपियनशिप के आखिरी ट्रिपल थ्रेट मुक़ाबला नहीं था। उन्होंने एक साल बाद 2003 में एक और ट्रिपल थ्रैट मैच लड़ा। साल 2003 वेंजेंस तक कर्ट एंगल पहले की तरह खलनायक के रूप में नहीं थे, जोकि वो ज़्यादातर समय तक WWE के करियर के दौरान थे। वो अपनी गरदन की सर्जरी के बाद वापसी कर रहे थे, जो उन्हें रैसलमेनिया के समय हुई थी, जब वो ब्रॉक लेसनर से चैंपियनशिप हार गए थे। हालांकि उस मैच के बाद WWE यूनिवर्स और उनके विरोधी ने उनकी काफी प्रशंसा की थी। इस ट्रिपल थ्रेट में एक्शन की कोई कमी नहीं थी। जहां कर्ट एंगल में अमैच्योर स्किल्स थी, तो ब्रॉक लेसनर में खतरनाक शक्ति हैं और बिग शो भी कम खतरनाक नहीं थे। इस मैच के दौरान काफी कुछ यादगार हुआ, जैसे एंगल ने बिग शो को कमेंटेटर टेबल्स पर एंगल लॉक दिया और उसके बाद ब्रॉक लेसनर को रनिंग पावरबॉम्ब दिया। वो एक ऐसा पावरबॉम्ब था कि उसके बाद ऐसा नज़ारा दोबारा देखने को नहीं मिला। क्राउड़ को सबसे ज्यदा मज़ा तब आया, जब एंगल ने लेसनर को पिन करकर अपनी चैंपियनशिप वापस जीती।

App download animated image Get the free App now