Ad
साल 2008 में आर्मागेडन में चैम्पियन एज का सामना हुआ ट्रिपल एच और जैफ हार्डी। ट्रिपल एच काफी समय से मेन इवेंट का हिस्सा रहे हैं, तो वही जैफ हार्डी और एज अपने करियर की शुरुआत में ही मेन इवेंट में नज़र आने लगे। यह मैच काफी विवादित था। जैफ हार्डी के साथ भी वही कहानी थी, जोकि क्रिस बेनो के साथ थी कि वो कई बार चैम्पियन बनने के पास आए लेकिन कभी जीत नहीं पाए। इस मैच से उनका चैंपियनशिप का सूखा खत्म हुआ। हालांकि उन्हें कमेंटेटर टेबलेस पर स्पियर मिला, फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और ट्रिपल एच और एज का डट कर सामना किया और अपने दोनों विरोधियों को स्वांटन बॉम्ब दिया और अंत में एज को पिन करकर इतिहास रचा और आखिरकार WWE चैम्पियन बने।
Edited by Staff Editor