क्या होगा जब आमने सामने होंगे WWE के सबसे डोमिनेंट सुपरस्टार और WWE के मॉडर्न एरा के सबसे प्रोफाइलिक सुपरस्टार और WWE के फ्युचर? आपको मिलेगा साल का सबसे अच्छा मुक़ाबला। यह किसी ड्रीम मैच से कम नहीं था, जिसमे आमने सामने थे ब्रॉक लेसनर Vs जॉन सीना Vs सैथ रोलिन्स वो भी चैंपियनशिप के लिए रॉयल रंबल में। इस मैच में ब्रॉक लेसनर थे, जोकि अंडरटेकर की स्ट्रीक तोड़कर आ रहे थे और उनके सामने थे जॉन सीना जोकि 16 बार WWE चैम्पियन बनने के करीब थे। इसके अलावा वो लेसनर से समरस्लैम में मिली एक तरफा हार का बदला भी लेना चाहते थे। इस मैच में एक और सुपरस्टार शामिल थे, वो थे मनी इन द बैंक विनर सैथ रोलिन्स। सैथ रोलिन्स ने खुद को एक अच्छे सुपरस्टार के रूप में पेश कर चुके थे और उसके साथ ही वो एमआईटीबी ब्रीफ़केस के विनर भी हैं, जिससे उनके पास उसी रात चैम्पियन बनने के दो मौके थे। हालांकि लक लेसनर के साथ था, लेकिन इसमे एक्शन की कोई कमी नहीं थी। जॉन सीना ने इस मैच में 3 AA दिए, इसके अलावा रोलिन्स ने उन्हें टेबल के ऊपर फ्लाइंग एलबों दिया, जिससे लेसनर 5 मिनट के लिए हिल गए थे, इसके अलावा इस मैच में सुपलेक्स भी देखने को मिले। इन सबके बाद लेसनर ने रोलिन्स को F5 दिया और अपनी चैंपियनशिप डिफ़ेंड किया। रोलिन्स ने उस रात अपना ब्रीफ़केस कैशइन नहीं किया। लेखक- क्विन, अनुवादक- मयंक महता