जबसे WWE ने इस बात का एलान किया था कि ब्रैंड स्पलिट से पहले ड्राफ्ट होगा, तब से उनके ऊपर इसे सफल बनाने का बहुत ज्यादा दबाव था। WWE ने ड्राफ्ट को स्मैकडाउन लाइव के पहले एपिसोड में रखकर अपने ऊपर दबाव और बढ़ा लिया।
WWE ड्राफ्ट को सफल बनाने के लिए क्रिएटिव टीम के सामने बहुत विकल्प खुले थे, लेकिन उनको कुछ अलग ही करना था। WWE फैंस के तरफ से मिली जुली प्रतिक्रिया ही मिली। ड्राफ्ट में कुछ शानदार पल भी आए, तो कुछ ने काफी निराश भी किया।
Published 20 Jul 2016, 18:03 IST