Ad
Ad
WWE इस समय विमंस डिवीजन को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश करने में लगा हुआ हैं। पहले उन्होंने #रेवोलुशन लाये, जिसकी अहमियत धीरे-2 कम होने लगी, अब उन्होंने ड्राफ्ट के समय एक बड़ा कदम उठाया। शार्लेट को ड्राफ्ट में रॉ में दूसरे नंबर पर चुना गया और यह दिखाया गया कि वो कितनी महत्वपूर्ण है। वो इस लिस्ट में सिर्फ सैथ रॉलिंस से ही पीछे थी, लेकिन वो रोमन रेंस, जॉन सीना और कई बड़े नामों से आगे रही। रॉ के विमेंस डिवीजन में साशा बैंक्स और शार्लेट को साथ में रखकर, इस बात का इशारा तो दें दिया कि जल्द ही साशा डीवाज़ चैम्पियन ज़रूर बनेंगी।
Edited by Staff Editor