Ad
अमेरिकन एल्फा NXT में एक शानदार टैग टीम रही। कैड गैबल और जेसन जॉर्डन की जोड़ी रिंग में अलग ही दिखती है और दोनों ही में काफी टैलंट हैं, स्मैकडाउन में दोनों को देखना काफी रोचक रहेगा। अगर कर्ट एंगल जैसा स्टार यह कहे कि तुम दोनों मेरी टीम में आ जाओ, तो समझा जा सकता है कि गैबल और जॉर्डन कितने जबर्दस्त हैं। अमेरिकन एल्फा निश्चित ही एक बेबीफेस टीम है और फैंस भी हमेशा ही उनके पीछे रहते है। दो बड़ी टैग टीम द न्यू डे और और एंजो और कैस अब रॉ का हिस्सा है, तो अमेरिकन एल्फा को यहाँ बड़ा महत्व मिलने वाला है।
Edited by Staff Editor