Ad
Ad
वक़्त बदल रहा है, जहां एक तरफ सब इस बात की उम्मीद कर रहे थे कि सीना ड्राफ्ट में एक अहम भूमिका निभाएंगे, लेकिन उन्हें 7वे नंबर पर चुना गया। स्टेफनी ने सैथ रॉलिंस को सबसे पहले चुना, उसके बाद शेन ने डीन एम्ब्रोज़ को चुना। इसके बाद शार्लेट, रोमन रेंस, फिन बैलर और एजे स्टाइल्स को जॉन सीना से पहले चुना गया। यह साबित करता है कि WWE आने वाले स्टार्स को ज्यादा मौका देना चाहता हैं। एजे स्टाइल्स के अलावा जिस भी सुपरस्टार को सीना से पहले चुना गया हैं, वो आगे जाकर WWE का नाम करने वाले हैं। उन सबको पहले चुनकर WWE ने सीना के फैंस को एक संदेश भी दे दिया कि वक़्त बदल रहा है।
Edited by Staff Editor